इन इलाकों में घर बनाने वाले हो जाएं सावधान, अवैध कॉलोनियों पर जल्द चलने वाला है बुलडोजर

admin

इन इलाकों में घर बनाने वाले हो जाएं सावधान, अवैध कॉलोनियों पर जल्द चलने वाला है बुलडोजर

Last Updated:March 11, 2025, 09:37 ISTहर किसी का सपना होता है कि वह अपना घर बनाए. लेकिन जल्दबाजी या फिर कह लें सही जानकारी न हो पाने की वजह से लोग फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं. X

विकास प्राधिकरण के द्वारा बिना नक्शा पास काटी जा रही यह कॉलोनीमथुरा: अगर आप भी मथुरा वृन्दावन में घर बनाने का सपना देख रहे हैं और अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई सपनों का घर बनाने लगाना चाहते हैं, तो ये ख़बर आपके लिए बेहद जरुरी है. मथुरा – वृन्दावन के इन इलाकों में घर बनाना आपके लिए चिंता का कारण बन सकता है. लेकिन कहीं आप, मोटा मुनाफा कमाने वाले कॉलोनाइजर की जालसाजी का शिकार तो नहीं बन रहे हैं.आइए जानते हैं कि मथुरा में किस क्षेत्र में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही हैं.

इन इलाकों में घर बनाने वाले हो जाएं सावधान

मथुरा वृंदावन में ऐसे मुनाफा खोर सक्रिय हो गए हैं, जो अपने फायदे के लिए किसी भी व्यक्ति की चिंता नहीं करते. यह अवैध कॉलोनी काट कर बारे न्यारे कर रहे हैं. लोगों को ओने-पौने दाम लगाकर जमीन बेच रहे हैं. इतना ही नहीं शासन को भी चूना लगाने में यह लोग पीछे नहीं है. विकास प्राधिकरण के कुछ चंद अधिकारी रिश्वत लेकर इन लोगों को खुली छूट दे देते हैं. यही वजह है कि लोगों की मेहनत की कमाई गड्ढे में चली जाती है. लोगों को सपने दिखाकर यह लोग कॉलोनी काटकर उन्हें ठग लेते हैं.

अधिकतर इलाकों में हैं अवैध कालोनियां

मथुरा में भी अवैध कॉलोनाइजर गैंग सक्रिय है जो हर महीने सरकार को करोड़ों रुपए को चूना लगा रहा है. मथुरा में अधिकतर इलाकों में अवैध रूप से कालोनियां बसाई जा रही है. इतना ही नहीं इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को भी है, लेकिन उन्होंने मामले में नोटिस जारी करने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया. बता दें कि मथुरा के गणेशरा मौजा के खसरा संख्या 677 एक अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है. इतना ही नहीं इसके आसपास भी अधिकतर कॉलोनी अवैध रूप से विकसित की जा रही हैं. मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के अधिकारी खानापूर्ति करने के साथ-साथ मोटी रकम लेकर उन्हें कॉलोनी डेवलप करने की छूट दे देते हैं.

जल्द होगा अवैध कॉलोनीयों पर एक्शन, तोड़ी जाएंगी कॉलोनी 

लोकल 18 से बातचीत करते हुए मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सेक्रेटरी अरविंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि मथुरा वृंदावन में करीब 800 कालोनियां हैं, जिनमें से 600 कॉलोनी मानचित्र पास हो चुकी हैं. 200 कॉलोनी जो कि अवैध रूप से काटी जा रही हैं, जिनमें से 150 कॉलोनी पर नोटिस जारी कर दिया गया है. 50 ऐसी कॉलोनी हैं, जिनकी मैपिंग की जा रही है उन्हें भी नोटिस जारी किया जाएगा. नोटिस पीरियड के दौरान अगर कोई भी अवैध रूप से कॉलोनी काटता है या विकास प्राधिकरण में मानचित्र बिना पास किए हुए कॉलोनी विकसित करता है, तो उसे जल्द ही ध्वस्त किया जायेगा. उन्होंने बताया कि एक मामला खसरा संख्या 677 का आया है जिसमें अवैध रूप से मनीष अदलखा नाम का व्यक्ति कॉलोनी काट रहा है. यह कॉलोनी गणेशरा में विकसित की जा रही है. मनीष अदलखा नाम के व्यक्ति को अवैध कालोनी काटने लिए नोटिस जारी कर दिया गया है. जल्द ही अवैध कॉलोनी काट रहे, कॉलोनाइजरों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी. कॉलोनी को ध्वस्त किया जाएगा.

विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की लोगों से अपील

मथुरा वृंदावन में लगातार काटी जा रही अवैध कॉलोनियों को लेकर जब मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह से लोकल 18 की टीम ने बात की, तो उन्होंने बताया कि उक्त खसरा संख्या 677 का मामला सामने आया है. अवैध रूप से कालोनी काटी जा रही है. उसे  जल्द ही तोड़ा जायेगा. साथ ही उन्होंने लोगों से यह भी अपील करते हुए कहा है कि वह ऐसी कॉलोनी में प्लॉट न खरीदें जो कॉलोनी विकास प्राधिकरण से नक्शा पास ना हो. उन्होंने यह भी बताया कि लोगों से यह भी अपील लगातार कर रहे हैं कि वह अप्रूव्ड कॉलोनी में ही अपना मकान या प्लाट खरीदें, ताकि उनका जो पैसा व्यर्थ ना जाए. कॉलोनाइजर लगातार प्लॉट सेल करते वक़्त प्रलोभन देते हैं और उन्हें अनअप्रूव्ड कॉलोनी में प्लॉट या मकान बैच देते हैं. अवैध कॉलोनी काट रहे लोगों के झांसे में ना आएं.
Location :Mathura,Mathura,Uttar PradeshFirst Published :March 11, 2025, 09:37 ISThomeuttar-pradeshइन इलाकों में घर बनाने वाले हो जाएं सावधान, अवैध कॉलोनियों पर चलेगा बुलडोजर

Source link