इन 3 सुपरस्टार खिलाड़ियों ने भारत को जिताई T20 सीरीज, वेस्टइंडीज की जमकर उड़ाईं धज्जियां| Hindi News

admin

Share



India vs West Indies T20 Series: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में सीरीज जीत ली. पांच टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम प्रचंड़ फॉर्म में चल रही है. रोहित (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया की ये 8वीं सीरीज जीत है. वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ भारतीय टीम को सीरीज जिताने में तीन प्लेयर्स ने अहम रोल प्ले किया है. इन खिलाड़ियों ने अपने खेल से सभी का दिल जीता है. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में. 
मिडिल ऑर्डर की रीढ़ बना ये खिलाड़ी
भारत के सुपरस्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले कुछ समय से टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम की अहम रीढ़ बने हुए हैं. सफेद गेंद के क्रिकेट में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी को बहुत ही सुधारा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में पंत ने 33 रन बनाए. वहीं, चौथे टी20 मैच में जब टीम इंडिया रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के विकेट गंवा संघर्ष करती हुई दिख रही थी. तब पंत ने 31 गेंदों में 44 रन बनाए और उनकी वजह से ही भारत सम्मानजनक स्कोर बना सका. 
टीम इंडिया को मिला ये घातक गेंदबाज 
वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टी20 सीरीज नें अर्शदीप सिंह ने कमाल का खेल दिखाया. वह टीम इंडिया की गेंदाजी आक्रामण की अहम कड़ी बन गए हैं. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पारी की शुरुआत में बहुत ही घातक गेंदबाजी करते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच में उन्होंने 3.1 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. वह काफी किफायती साबित हुए. उनकी गेंदबाजी देखकर विरोधी बल्लेबाजों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं.  
शानदार फॉर्म में हैं कप्तान Rohit Sharma
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वेस्टइंडीज के खिलाफ बहुत ही शानदार फॉर्म में नजर आए. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में 64 रनों की आक्रामक पारी खेली थी. वहीं, चौथे टी20 मैच में उन्होंने टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई, जिसकी वजह से टीम इंडिया जीत हासिल कर सकी. चौथे टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ 16 गेंदों में ही 33 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और तीन लंबे छक्के शामिल हैं. रोहित शर्मा की फॉर्म एशिया के नजरिए से बहुत ही महत्वपूर्ण है. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link