Imported varieties of dates will be available at this shop in Pilibhit, know the price – News18 हिंदी

admin

Imported varieties of dates will be available at this shop in Pilibhit, know the price – News18 हिंदी



सृजित अवस्थी/ पीलीभीत: रमजान का पाक महीना अब शुरू हो चुका है. ऐसे में आम दिनों के मुकाबले खजूर की डिमांड में तेजी से उछाल आया है. पीलीभीत में इंपोर्टेड किस्मों के खजूर को लोग जमकर पसंद कर रहे हैं. अगर कीमतों की बात करें तो 5000 रुपये दाम तक के खजूर भी बाजार में देखने को मिल जाएंगे.

दरअसल, रमजान के दौरान रोजेदार खजूर से इफ्तार करना पसंद करते हैं. यही कारण है कि अन्य ड्राई फ्रूट्स व फलों की तुलना में बाजार में खजूर की अधिक मांग होती है. आम दिनों के मुकाबले यह डिमांड कई गुना बढ़ जाती है. पीलीभीत में भी रोजेदारों के बीच इंपोर्टेड किस्म के खजूरों की दीवानगी देखने को मिल रही है.

ये दुकान है खजूर के शौकीनों की पहली पसंदअगर आप भी खजूर खाने के शौकीन है तो पीलीभीत की ये दुकान आपके लिए सबसे परफेक्ट साबित होगी. इस दुकान पर देश-विदेश के तमाम किस्म के खजूर मौजूद है. दुकानदार की मानें तो पिछले कुछ सालों में खजूर की डिमांड में खासा इजाफा देखने को मिला है. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत शहर के बेलों वाले चौराहे पर स्थित साबिर खजूर शॉप खजूर के शौकीनों की पहली पसंद बनती जा रही है. इस दुकान पर एक दो नहीं बल्कि दर्जनों तरह का खजूर बिकता है.

इतनी वैरायटी के खजूर हैं उपलब्धदुकान मालिक सैयद अतर अली बताते हैं कि खजूर खाने वालों की संख्या में बीते कुछ सालों में खासा इजाफा हुआ है. शहर में बढ़ती डिमांड को देखते हुए ही उन्होंने देश-विदेश के खजूरों को बेचना शुरू किया है. इस समय उनकी दुकान में तकरीबन 25 से भी अधिक किस्मों का खजूर मौजूद है. रमजान के दौरान वैरायटी की संख्या और अधिक बढ़ जाती है. अगर कीमतों की बात करें तो यह रेंज 250 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 3000 रुपये तक जाती है.

ये हैं सबसे महंगी किस्मेंबकौल खजूर विक्रेता सैयद अथर अली कहते हैं कि आमतौर पर हर किस्म की मांग रहती है. लेकिन उनके पास सबसे अधिक डिमांड विदेशों से आयातित कलमी, जम्बो, मेडजोल और अजवा खजूर की है. यही किस्में कीमतों के मामले में भी सबसे महंगी होती हैं. इन किस्मों की कीमत तकरीबन 2000 से 5000 रुपये प्रति किलो तक होती है.
.Tags: Local18, Pilibhit newsFIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 18:19 IST



Source link