IMD Weather News: बिहार से लेकर ओडिशा तक बारिश ने मचाई तबाही, आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम का तेवर

admin

IMD Weather News: बिहार से लेकर ओडिशा तक बारिश ने मचाई तबाही, आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम का तेवर



नई दिल्‍ली. देश के अधिकांश हिस्‍सों में इन दिनों रबी फसल की कटाई का काम चल रहा है. दूसरी तरफ, मौसम के तल्‍ख तेवर ने किसानों के साथ ही आम लोगों की भी परेशानियों को बढ़ा दिया है. बेमौसम बारिश के चलते सामान्‍य जनजीवन अस्‍तव्‍यस्‍त हो गया है. बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के कई हिस्‍सों में तेज हवा के साथ मध्‍यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है. बिहार के कुछ हिस्‍सों में तो मूसलाधार बारिश हुई है. मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में मौसम के तेवर में कुछ नरमी आने की बात कही है. उत्‍तर प्रदेश का पूर्वी हिस्‍सा भी मौसम की मार से प्रभावित हुआ है. दिल्‍ली एनसीआर में भी आने वाले दिनों में मौसम बिगड़ने का पूर्वानुमान है.

बिहार की राजधानी पटना के साथ ही उत्‍तर, पूर्वी और दक्षिणी बिहार के कई हिस्‍सों में जोरदार बारिश हुई है. बढ़ते तापमान का सामना कर रहे बिहार में मंगलवार को मौसम में अचानक से बदलाव आया. आसमान में काले बादल छा गए और बारिश का दौर शुरू हो गया. पहले पटना और आसपास के इलाकों में बदरा झूमकर बरसे. इसके बाद बादलों का कारवां उत्‍तरी और दक्षिणी बिहार की ओर चल दिया. बुधवार को प्रदेश के अन्‍य हिस्‍सों में बारिश हुई. कई इलाकों में तो काले बादलों ने इस कदर डेरा जमा लिया कि दिन में रात का अनुभव होने लगा. बारिश और तेज हवा के चलते तापमान में एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गई. चादर और कंबल की जरूरत भी महसूस की जाने लगी.

UP-बिहार से दिल्ली तक मौसम मेहरबान, इन 4 राज्यों में आ रहा तूफान, कहां होगी बारिश और कहां पड़ेंगे ओले?

पश्चिम बंगाल में 23 मार्च तक का मौसम का हालपश्चिम बंगाल के अधिकांश जिलों में अगले कुछ दिनों के दौरान तेज हवाएं चलने, गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग के अनुसार, 23 मार्च तक उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, झारखंड और दक्षिणी असम में एक चक्रवाती परिसंचरण के बनने और बंगाल की खाड़ी से उठने वाली नम हवाओं से कारण बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. विभाग ने एक विशेष बुलेटिन में कहा कि इस मौसमी परिस्थिति के कारण 23 मार्च 2024 तक उत्तरी बंगाल के जिलों में और 21 मार्च तक दक्षिण बंगाल में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और आंधी आने की संभावना है.

पूर्वी भारत में ओलावृष्टि, सौराष्‍ट्र में हीटवेवमौसम विभाग ने पूर्वी भारत के कई प्रदेशों में आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान जताया है. इस दौरान मध्‍यम दर्जे की बारिश होने का भी पूर्वानुमान है. दूसरी तरफ, देश के कई राज्‍य बढ़ती तपिश का अनुभव कर रहे हैं. IMD ने रायलसीमा, कोंकण, गोवा, केरल और माहे में आने वाले दो दिनों तक गर्मी और उमस जैसी स्थिति रहने का पूर्वानुमान जताया है. इसके अलावा सौराष्‍ट्र, कच्‍छ और दक्षिण-पश्चिम राजस्‍थान में 21 मार्च तक हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया है.
.Tags: Bad weather, IMD forecastFIRST PUBLISHED : March 21, 2024, 06:40 IST



Source link