T20 World Cup 2024: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के फाइनल में स्मोकिंग को लेकर चर्चा में आए इमाद वसीम अपनी बात से पलट गए हैं. टी20 वर्ल्ड कप को लेकर उन्होंने बड़ा फैसला लिया है. इमाद ने इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम को चैंपियन बनाने में बड़ा योगदान दिया था. उन्होंने फाइनल में मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ फाइनल मैच में 5 विकेट लिए थे. अब इमाद ने टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का मन बनाया है.
रिटायरमेंट से वापस लौटे इमादऑलराउंडर इमाद वसीम ने रिटायरमेंट से वापसी की घोषणा कर दी है. इससे वह वह जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की नेशनल मेंस टीम के लिए उपलब्ध हो जाएंगे. इमाद वसीम ने पिछले साल वनडे विश्व कप टीम से बाहर किए जाने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. अब वह अपनी बात से पलट गए हैं. शनिवार को उन्होंने कहा कि 23 मार्च को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से बात करने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का फैसला किया है.
इमाद ने क्या कहा?
इमाद वसीम ने अपने रिटायरमेंट यू-टर्न की घोषणा करते हुए एक भावुक नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया. इमाद ने लिखा, ”मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पीसीबी अधिकारियों से मुलाकात के बाद मैंने रिटायरमेंट पर पुनर्विचार किया है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अपनी उपलब्धता की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है. मैं भरोसा जताने के लिए पीसीबी को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं अपने देश को गौरवान्वित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा. मेरे लिए पाकिस्तान पहले आता है.”
इमाद का करियर
इमाद वसीम ने पाकिस्तान के लिए पिछली बार टी20 मैच अप्रैल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ रावलपिंडी में खेला था. उन्होंने 66 टी20 और 55 विकेट लिए हैं. 2020 के बाद से वनडे में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है. इमाद को 2022 टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नहीं मिला है. उन्होंने पिछले दो साल में सिर्फ 9 विकेट लिए हैं.