इलाहाबाद विश्वविद्यालय और मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज मिलकर शुरू करेंगे नए कोर्स, हुआ ये समझौता

admin

इलाहाबाद विश्वविद्यालय और मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज मिलकर शुरू करेंगे नए कोर्स, हुआ ये समझौता

प्रयागराज: प्रयागराज में स्थित मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बीच नए पाठ्यक्रम को साथ शुरू करने को लेकर एक एम ओ यू पर हस्ताक्षर किया गया. जिसका उद्देश्य शोध कार्यों के साथ ही दोनों ही कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों के बीच शिक्षा एवं रोजगार के अवसर प्रदान करना है.शुरू होगा सर्टिफिकेट कोर्सइलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति इलाहाबाद विश्वविद्यालय और मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के छात्र एक दूसरे के संस्थान में जाकर पठन-पाठन कर सकेंगे. दोनों संस्थाओं के शिक्षक मिलकर शोध कार्यों पर भी फोकस करेंगे. दोनों संस्थाओं के बीच समन्वय एवं आपसी सहयोग बनाने के लिए शिक्षा संबंधी तकनीक सत्र अंतर्राष्ट्रीय वर्कशॉप और सेमिनार करेंगे.इसके साथी दोनों संस्थाओं के द्वारा छात्रों को इंटर्नशिप करने के साथ ही रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके साथ मेडिकल कॉलेज और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कर्मियों के लिए बड़े और शार्ट टर्म सर्टिफिकेट भी शुरू कराए जाएंगे. दोनों संस्थाओं के शिक्षक और विद्यार्थी को निपुण बनाने के लिए साझा कार्यक्रम भी किए जाएंगे एवं उसकी कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी.5 वर्ष तक वैध रहेगा समझौताइलाहाबाद विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी प्रोफेसर जय कपूर ने बताया कि यह उपलब्धि इलाहाबाद विश्वविद्यालय को कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव के अथक प्रयासों से संभव हुआ जो उनकी दूर दृष्टि और विश्वविद्यालय के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाती है. इस समझौते पत्र पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव रजिस्टर प्रोफेसर क शुक्ला और मेडिकल कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर वत्सला मिश्रा ने मौजूद होकर हस्ताक्षर किया. यह समझौता अगले 5 वर्षों के लिए बेड रहेगा जिसे आपसी सहमति पर आगे भी बढ़ाया जा सकता है.FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 21:59 IST

Source link