IIT से करना है पोस्ट ग्रेजुएट, तो पास करना होगा ये एग्जाम, एडमिट कार्ड हुआ जारी, पढ़ें यहां पूरी डिटेल 

admin

IIT से करना है पोस्ट ग्रेजुएट, तो पास करना होगा ये एग्जाम, एडमिट कार्ड हुआ जारी, पढ़ें यहां पूरी डिटेल 

GATE Admit Card 2025 Released: अगर आप आईआईटी से इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपको गेट की परीक्षा को पास करना अनिवार्य है. इस परीक्षा के लिए जो कोई भी आवेदन किए हैं, इसके लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 16 फरवरी 2025 के बीच होगा.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://gate2025.iitr.ac.in/ के जरिए भी गेट 2025 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसमें छपी सभी जानकारी सही है. किसी भी त्रुटि की स्थिति में तुरंत संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें.

GATE 2025 स्कोरकार्ड की वैधताGATE 2025 का स्कोरकार्ड जारी होने की तारीख से तीन साल तक वैध रहेगा. उम्मीदवार इसका उपयोग उच्च शिक्षा में प्रवेश और कई सरकारी नौकरियों के लिए कर सकते हैं. इस परीक्षा में कुल 30 टेस्ट पेपर होंगे.

GATE Admit Card 2025 ऐसे करें डाउनलोडGATE की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.उस लिंक पर क्लिक करें, जहां GATE Admit Card 2025 लिखा हो.अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड जैसे लॉगिन विवरण दर्ज करें.एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लें.

गेट 2025 परीक्षा का समयसुबह का सेशन: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तकदोपहर का सेशन: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तकउम्मीदवार अधिकतम दो टेस्ट पेपर में भाग ले सकते हैं.

परीक्षा की तैयारी के लिए सुझावपरीक्षा के पैटर्न और सिलेबस को अच्छी तरह समझें.पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें.टाइम मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दें.

ये भी पढ़ें…JEE में हासिल की 11वीं रैंक, NEET, KCET के भी दे चुके हैं परीक्षा, अब इस टॉप संस्थान से कर रहे हैं पढ़ाईSNAP का रिजल्ट snaptest.org पर हुआ जारी, ऐसे आसानी से कर पाएंगे चेक
Tags: Education news, Entrance exams, Iit, Iit roorkeeFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 16:18 IST

Source link