Last Updated:March 05, 2025, 14:09 ISTNCRTC के MD शलभ गोयल ने दिल्ली-अलवर और दिल्ली-पानीपत RRTS कॉरिडोर को मंजूरी मिलने की संभावना जताई है. IIT रुड़की से बीटेक और IRSEE ऑफिसर गोयल ने रेलवे में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है.NCRTC MD Shalabh Goel रेलवे में कई अहम पदों पर रह चुके हैं.हाइलाइट्सशलभ गोयल 1989 बैच के IRSEE Officer हैं.IIT रुड़की से बीटेक और IIT दिल्ली से पोस्टग्रेजुएट हैं.गोयल ने रेलवे में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है.NCRTC Story: अगर आप किसी भी विभाग में ऑफिसर के पद पर ज्वाइन करते हैं और उस पद पर अच्छे से काम करते हैं, तो आगे किसी न किसी विभाग का प्रमुख बनते हैं. इसके बाद विकास के कामों को लेकर उनकी प्रतिबद्धता बढ़ जाती है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) के मैनेजिंग डायरेक्टर शलभ गोयल (Shalabh Goel) ने दिल्ली-अलवर और दिल्ली-पानीपत क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर को इस साल मंजूरी मिलने की संभावना को लेकर जानकारी दी हैं. इनके बनने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में परिवहन व्यवस्था को और अधिक सशक्त होगा.
IRSEE ऑफिसर शलभ गोयल (IRSEE) ने 2 जुलाई 2024 को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) के पद पर ज्वाइन किए थे. वह भारतीय रेलवे में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं.
IIT रुड़की से किया बीटेकशलभ गोयल भारतीय रेलवे विद्युत इंजीनियर सेवा (IRSEE) के 1989 बैच के ऑफिसर हैं. उन्होंने IIT रुड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की हैं. इसके बाद उन्होंने IIT दिल्ली से एनर्जी स्टडी में पोस्टग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त की हैं. उनकी टेक्निकल एफिशिएंसी और गहरी समझ ने उन्हें रेलवे एवं परिवहन क्षेत्र में एक मजबूत लीडर बनाया है.
DRM के पदों पर भी रहेIRSEE गोयल ने तीन दशकों से अधिक के अपने करियर में कई महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारियों को संभाला है. NCRTC से जुड़ने से पहले वे रेल मंत्रालय में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, मध्य रेलवे के मुंबई डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (DRM), मध्य रेलवे के चीफ इलेक्ट्रिकल लोकोमोटिव इंजीनियर और पश्चिमी रेलवे के सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर (SDGM) कम चीफ विजिलेंस ऑफिसर (CVO) के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
इन पुरस्कारों से किया गया सम्मानितगोयल का अनुभव रेलवे ऑपरेशन, विद्युतीकरण, विद्युत लोकोमोटिव रखरखाव और एनर्जी मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में रहा है. उन्होंने मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे, पश्चिमी रेलवे, रेल मंत्रालय और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) में विभिन्न पदों पर कार्य किया है. उनकी बेहतरीन सेवाओं को रेल मंत्री और जनरल मैनेजर पुरस्कार जैसे प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा गया है.
ये भी पढ़ें…इतिहास के आईने में 5 मार्च, इस दिन की बड़ी घटनाओं पर एक नजर, पढ़ें ऐसे रोचक सवालों के जबाववेटरनरी साइंस में डिग्री, फिर BSF में बनीं असिस्टेंट कमांडेंट, अब जीतीं यह खिताब
First Published :March 05, 2025, 14:09 ISThomecareerIIT से बीटेक की डिग्री, UPSC के जरिए बनें IRSEE Officer, अब संभाल रहे ये पद