Iit kanpur scientist manindra agrawal claims that corona third wave will end by april upns

admin

Kanpur iit professor claimed in january corona third wave will come alert on Omicron variant upns - कानपुर IIT के प्रोफेसर का दावा



कानपुर. कोरोना (Corona) के लगातार बढ़ रहे मामलों और इसके नए वेरिएंट ओमीक्रान (Omicron) को लेकर राहत भारी खबर है. इसी कड़ी में IIT कानपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक और पद्मश्री प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल (IIT Kanpur scientist Manindra Agrawal) ने दावा किया है कि कोरोना की तीसरी लहर (Coronavirsu Third Wave) दूसरी की तरह घातक नहीं होगी और ये अप्रैल तक ख़त्म हो जाएगी. प्रो. अग्रवाल ने कहा कि चुनावी रैलियों में बड़ी संख्या में लोग गाइडलाइन का पालन किए बगैर पहुंचते हैं, ऐसे में संक्रमण का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है. ऐसे में एहतियात बरतने की जरूरत है.
यदि रैलियां होती हैं तो संक्रमण समय से पहले तेजी पकड़ सकता है. उनका कहना है कि चुनाव को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती. इसका अधिकार जिन संस्थाओं के पास है, वह निर्णय लेंगी. बस सभी को अलर्ट रहना होगा. अपने गणितीय मॉडल के आधार पर कोरोना महामारी के बारे में बताने वाले मणींद्र अग्रवाल के मुताबिक भारत में जनवरी में तीसरी लहर आएगी, मार्च में 1.8 लाख केस रोज आ सकते हैं. राहत की बात यह रहेगी कि हर 10 में से 1 को ही अस्पताल की जरूरत पड़ेगी. मार्च के मध्य में दो लाख बेड की जरूरत होगी.
तिकुनिया हिंसाकांड: SIT टीम आज दाखिल कर सकती है चार्जशीट, मंत्री पुत्र समेत अब तक 13 गिरफ्तार
राहत की बात यह रहेगी कि हर 10 में से 1 को ही अस्पताल की जरूरत पड़ेगी, मार्च के मध्य में दो लाख बेड की जरूरत होगी. मणींद्र अग्रवाल पहले ही कह चुके हैं कि अफ्रीका और भारत में 80 फीसदी जनसंख्या 45 वर्ष से नीचे वाली है. दोनों ही देशों में नेचुरल इम्युनिटी 80 फीसदी तक है. दोनों ही देशों में डेल्टा वेरिएंट म्यूटेंट के कारण रहा है. उन्होंने दावा किया, दक्षिण अफ्रीका की तरह भारत में भी अधिक प्रभाव पड़ने की संभावना कम है. बता दें कि उत्‍तर प्रदेश में रविवार को 552 कुल मामले कोरोना के आए हैं. इनमें से सबसे 42 फीसदी गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर से मामले आए हैं.
आज से किशोरों को वैक्‍सीनआज से 15 से 18 साल के बीच के किशोर-किशोरियों का वैक्‍सीनेशन शुरू हो रहा है. गाजियाबाद वैक्‍सीन को लेकर जबरदस्त उत्साह है. 90 फीसदी बुकिंग हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 60 वैक्‍सीनेशन सेंटरों के लिए 24 हजार स्लॉट खोले थे. सोमवार को 40 स्कूलों में भी ऑन स्पॉट कर टीका लगाया जाएगा.

आपके शहर से (कानपुर)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi, Corona Cases, Election Commission of India, Iit kanpur, Omicron Alert, Uttar Pradesh Health Department, कानपुर, कानपुर कोरोना



Source link