कानपुर. देश भर के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. अब उन्हें खेतों की मिट्टी जांच कराने के लिए सॉइल टेस्टिंग सेंटर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. रिपोर्ट आने के लिए महीने भर का इंतजार नहीं करना पड़ेगा बल्कि अब खुद मशीन उनके खेतों तक पहुंचेगी और सिर्फ 2 मिनट में जमीन के बारे में पूरी जानकारी दे देगी.
यह डिवाइस आईआईटी कानपुर द्वारा तैयार की गई है और डिवाइस को भू-परीक्षक नाम दिया गया है. इस खबर में जानेंगे कि डिवाइस कैसे काम करता है और किसानों के लिए यह क्यों वरदान साबित हो सकता है.
जमीन के तत्वों के बारे में मिलेगी सटीक जानकारी
आईआईटी कानपुर द्वारा तैयार किया गया भू-परीक्षक डिवाइस किसानों के लिए वरदान से काम नहीं है, क्योंकि किसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या मिट्टी की जांच को लेकर आती है. मिट्टी के बारे में सही से जानकारी नहीं रहती है तो फसल के उत्पादन में इसका सीधा असर पड़ता है. किसान को अगर मिट्टी और उसकी गुणवत्ता के बारे में सारी जानकारी होगी तो उत्पादन भी अच्छा होगा और उसी अनुसार फसल भी लगा सकेंगे. यह डिवाइस मिट्टी की गुणवत्ता को बताने में सक्षम है और सिर्फ 2 मिनट में मिट्टी की पूरी रिपोर्ट यह डिवाइस दे देती है.
इन विशेषताओं की मिल जाएगी जानकारी
आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ प्रोफेसर जयंत कुमार सिंह और उनकी टीम ने इस डिवाइस को तैयार किया है. यह डिवाइस जमीन में मौजूद अलग-अलग तत्वों के बारे में जानकारी देगी. यह डिवाइस पहले भी बाजार में उपलब्ध थी. लेकिन, यह इसका अपडेटेड वर्जन है. बाजार में जो पहले से भू-परीक्षक उपलब्ध था, उससे आठ चीजों के बारे में जानकारी मिल पाती थी. वहीं अब जो भू-परीक्षक तैयार किया गया है, वह 12 प्रकार के जमीन में मौजूद तत्वों के बारे में जानकारी देने में सक्षम है. जिसमें मुख्य रूप से नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटैशियम, ऑर्गेनिक कार्बन, जिंक, मैंगनीज, कॉपर, सल्फर, बोरोन और आयरन शामिल है.
2025 तक बाजार में होगी उपलब्ध
प्रो. जैन कुमार सिंह ने लोकल 18 को बताया कि डिवाइस यह बताने में सक्षम है कि आपकी मिट्टी किन फसलों के लिए ज्यादा अच्छी है. किसान वही फसल लगाकर अपना उत्पादन बढ़ा सकते हैं. उन्होंने बताया कि भू-परीक्षक 2025 तक बाजार में उपलब्ध हो जाएगा. इसके बाद यह इस्तेमाल में आ जाएगा. देश के साथ विदेश से भी इसके लिए बड़ी संख्या में मांग है. आपको बता दें कि भू-परीक्षक की कीमत लगभग डेढ़ लाख रूपए है.
Tags: Iit kanpur, Kanpur news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 21:43 IST