IIT कानपुर में मुफ्त में पढ़ेंगे JEE-एडवांस के टॉप 100 रैंकर, मिलेगी ब्राइट माइंड स्कॉलरशिप

admin

IIT कानपुर में मुफ्त में पढ़ेंगे JEE-एडवांस के टॉप 100 रैंकर, मिलेगी ब्राइट माइंड स्कॉलरशिप



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर. बारहवीं के परिणाम घोषित होने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए छात्र-छात्राएं बेहतर संस्थान खोज रहे हैं. पिछले दिनों जेईई-एडवांस का रिजल्ट जारी हुआ था. इसमें स्टूडेंट्स ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. अब अच्छे शिक्षण संस्थानों में दाखिला लेने का समय आ गया है. ऐसे में संस्थान भी बच्चों को कई ऑफर दे रहे हैं. ताकि छात्र-छात्राएं उनके संस्थान में दाखिला लें.

इस क्रम में देश के टॉप तकनीकी शिक्षण संस्थान में से एक आईआईटी कानपुर ने जेईई-एडवांस में टॉप 100 रैंक हासिल करने वाले मेधावी स्टूडेंट्स को नि:शुल्क पढ़ाने की घोषणा की है. इनसे कानपुर आईआईटी में पढ़ाई के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. टॉप 100 रैंकर्स के रहने, खाने और शिक्षा का वहन आईआईटी कानपुर स्वयं उठाएगा.

आईआईटी कानपुर देश की मेधा को अपने संस्थान में लाने के लिए यह ऑफर लेकर आया है. जिसके तहत जेईई-एडवांस में जिन छात्र-छात्राओं की रैंक 100 तक होगी. अगर वो स्टूडेंट  आईआईटी कानपुर में दाखिला लेंगे. तो उनको ट्यूशन फीस नहीं देनी पड़ेगी. ना ही इनको यहां रहने के लिए हॉस्टल का खर्च देना पड़ेगा. इनके रहने, खाने और पढ़ाई का पूरा खर्च आईआईटी कानपुर उठाएगा.

JEE-एडवांस में टॉप 100 रैंकर स्टूडेंट्स को ऑफर

आईआईटी कानपुर ने इसे ब्राइट माइंड स्कॉलरशिप नाम दिया है जिसके तहत जेईई-एडवांस में टॉप 100 रैंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को यह ऑफर मिलेगा. इसका लाभ लेने के लिए स्टूडेंट्स को आईआईटी कानपुर में दाखिला लेना पड़ेगा. अन्य किसी आईआईटी में दाखिला लेने पर यह स्कॉलरशिप उनको नहीं मिलेगा. चार साल के इंजीनियरिंग कोर्स में अगर कोई टॉप रैंकर छात्र आईआईटी कानपुर में दाखिला लेता है तो उसको लगभग 12 लाख रुपये की बचत होगी.

IIT कानपुर में टॉप 100 छात्र-छात्राओं का रुझान

बीते वर्षों में देखा गया है कि इस संस्थान  में टॉप 100 छात्र-छात्राओं का रुझान वेलकम रहा है. इसको ही देखते हुए आईआईटी कानपुर स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप लेकर आया है. ताकि टॉप सौ मेधावी छात्र-छात्राएं आईआईटी कानपुर में दाखिला लें सकें, और देश भर के तकनीकी शिक्षण संस्थानों में एक बार फिर से उसका दबदबा कायम हो सके.
.Tags: Education news, Iit kanpur, JEE Advance, Kanpur news, Local18, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : June 22, 2023, 09:07 IST



Source link