JEE Story: बहुत ही कम ऐसी कहानी सुनने या देखने को मिलती है कि बेटे ने पिता की तरह ही उनके प्रोफेशन को चुना है. लेकिन एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने पिता को देखकर इंजीनियरिंग फील्ड में जाने का सोचा. इसके साथ ही वह अपने पिता की तरह ही इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का ब्रांच चुना. वह अपने पिता से इतना इंस्पायर थे, कि वह उनका पहला रोल मॉडल बन गए थे. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम साई चरण है.
साई चरण तेलंगाना में गोदावरी नदी के तट पर भद्राचलम नामक एक छोटे से शहर के रहने वाले हैं और वहीं से पले-बढ़े हैं. वह वर्ष 2021 में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन और एडवांस के लिए उपस्थित हुए और पहले ही प्रयास में ही दोनों को पास कर लिया. कक्षा 10वीं तक वह JEE के लिए औपचारिक कोचिंग नहीं ली थी. लेकिन वह कक्षा 11वीं और 12वीं में हैदराबाद में एक कोचिंग सेंटर ज्वाइन किया, तब चीजें बदल गई. आईआईटी पहुंचने का यह सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था.
पहले प्रयास में जेईई क्रैक करके पहुंचे IITपहले प्रयास में जेईई की परीक्षा को पास करने वाले साई चरण हमेशा से यह जानने के लिए उत्सुक रहते थे कि चीजें कैसे काम करती हैं. उनके पिता एक पावर प्लांट में असिस्टेंट मंडल इंजीनियर थे. वह साई के पहले रोल मॉडल बन गए. उन्हें समस्याओं को हल करते और इलेक्ट्रिकल सिस्टम के बारे में भावुकता से बोलते देखना साई के अंदर एक चिंगारी जला गया. साई कक्षा 10वीं तक साइंस और मैथ्स दोनों में अच्छे थे, लेकिन प्रॉब्लम सॉल्व करने और संख्याओं के साथ खेलने के उनके प्यार ने उच्च शिक्षा के लिए मैथ्स को चुना के लिए इंस्पायर किया.
पिता की तरह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच चुनासाई जब जेईई पास किए तो ब्रांच चुनने की बात आई, तो उनका निर्णय स्पष्ट था. उन्होंने अपने पिता और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में करियर को देखते हुए इस क्षेत्र में आगे बढ़ाने का फैसला किया. जबकि उनकी JEE रैंक टॉप IIT में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE) के लिए पर्याप्त नहीं थी. इसके बाद वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (EE) चुनने के अलावा कोई दूसरे विकल्प पर विचार नहीं किया. IIT मद्रास उनकी पहली प्रायोरिटी में थी. वह JoSAA काउंसलिंग के पहले दौर में प्रवेश मिला तो वह बहुत खुश थे. अब वह IIT मद्रास के फाइनल ईयर में हैं.
अब करना चाहते हैं ये काममीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साई बीटेक पूरी करने के बाद उच्च शिक्षा, संभवतः MBA या M.Sc करने से पहले कुछ वर्षों तक कॉर्पोरेट दुनिया में काम करना चाहते हैं. वह बताते हैं कि अब तक के सफर ने मुझे जो कुछ सिखाया है कि सफलता इस बारे में नहीं है कि आप कैसे शुरू करते हैं बल्कि इस बारे में है कि आप कैसे अनुकूलन करते हैं और दृढ़ रहते हैं.
ये भी पढ़ें…लाखों की सैलरी वाली नौकरी की है तलाश, तो ONGC में तुरंत करें आवेदन, बिना लिखित परीक्षा होगा चयन
Tags: Iit, IIT Madras, JEE Advance, JEE Exam, Jee mainFIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 14:15 IST