IIT JEE Main 2023: अगर JEE Main 2023 नहीं कर पाए क्रैक, तो चिंता की कोई बात नहीं! यहां मिलेगा एडमिशन

admin

IIT JEE Main 2023: अगर JEE Main 2023 नहीं कर पाए क्रैक, तो चिंता की कोई बात नहीं! यहां मिलेगा एडमिशन



IIT JEE Main 2023: इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले अधिकांश छात्रों का सपना होता है कि टॉप IIT में एडमिशन मिले. इस सपने को पूरा करने के लिए हर साल लाखों छात्र JEE Main की परीक्षा में शामिल होते हैं. इस साल, लगभग 9.4 लाख उम्मीदवारों ने सेशन 2 की परीक्षा में भाग लिए हैं, जिनमें से केवल 2.5 लाख छात्रों ने JEE Advanced परीक्षा में बैठने के लिए क्वालीफाई किया है.

भले ही उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, फिर भी कई ऐसे हैं जो अपनी पसंद की ब्रांच या IIT में सीट सुरक्षित करने में असमर्थ हैं. ऐसे समय में उम्मीदवारों को निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि अभी भी कई अवसर उपलब्ध हैं, भले ही कोई JEE Main परीक्षा में कम स्कोर करता हो, या JEE Advanced को क्वालीफाई करने में असफल रहते हों.

इन इंजीनियरिंग एंट्रेस एग्जाम के लिए कर सकते हैं आवेदनJEE के अलावा भी कई विकल्प उपलब्ध हैं. छात्र बीटेक पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए अन्य राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं. वे इन एंट्रेंस एग्जाम पर विचार कर सकते हैं:

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

IPS के सपने में आए भगवान और वह बन गया कृष्ण प्रिया, करने लगा 16 श्रृंगार, अब जी रहा ऐसा जीवन

Sarkari Naukri: पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर बनने का गोल्डन चांस, ग्रेजुएट करें आवेदन, 1.16 मिलेगी सैलरी

Lucknow Crime News : पर्स लूटने के दौरान हुआ बड़ा हादसा, महिला और 11 माह की मासूम गंभीर रूप से घायल

IIT Placement: IIT के इस कोर्स से कर लिए पढ़ाई, तो लाइफ हो जाएगी सेट, मिलता है करोड़ों का पैकेज

NPCIL Recruitment 2023: न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन में नौकरी पाने का मौका, इस दिन से आवेदन शुरू, 56000 है सैलरी

Summer Vacation 2023: 6 राज्यों में समर वेकेशन का ऐलान, दिल्ली को अभी भी है इंतजार, जानें कब मिलेगी बच्चों को राहत

जेल में बंद कैदियों के लिए होता है पढ़ाई का खास इंतजाम, बोर्ड परीक्षा के बाद यहां मिलता है एडमिशन

JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस के लिए आज ही कर लें रजिस्ट्रेशन, नहीं मिलेगा दूसरा मौका

PFI संगठन के खिलाफ UP ATS की कई जिलों में रेड, लखनऊ से रिहाई मंच के अध्यक्ष समेत 55 हिरासत में

Tehsildar Vs Patwari: तहसीलदार और पटवारी में क्या होता है अंतर, किसके पास है अधिक पावर? जानें इनका वर्किंग स्टाइल

उत्तर प्रदेश

BITSAT: यह पिलानी, गोवा और हैदराबाद में बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS) के तीन परिसरों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा है. सेशन 2 के लिए आवेदन 22 मई से 12 जून तक किया जाएगा. इसके अलावा, उम्मीदवार कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर भी आवेदन कर सकते हैं, जिसके बाद छात्रों के पास 2 जून से 23 जून तक कार्यक्रमों की वरीयताएं तय करने का समय होगा. ऑनलाइन सेशन 1 परीक्षा 21 से 26 मई तक और सेशन 2 परीक्षा 18 से 22 जून तक आयोजित की जाएगी. यह एक ऑनलाइन परीक्षा है जिसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, अंग्रेजी एफिशिएंसी और तार्किक तर्क पर 130 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.

SRMJEEE: SRMJEEE के फेज 2 और 3 को वर्ष 2023 के लिए आयोजित किया जाना बाकी है. बीटेक कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) मोड में आयोजित राष्ट्रीय परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. यह एक सामान्य प्रवेश परीक्षा है जिसमें कट्टनकुलथुर, रामापुरम, एनसीआर – गाजियाबाद, रामापुरम भाग – वाडापलानी, अमरावती, हरियाणा और सिक्किम के सभी SRM समूह संस्थान और विश्वविद्यालय शामिल हैं. पूरी परीक्षा 2.5 घंटे से अधिक समय तक चलती है. फेज 2 और फेज 3 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्रमशः 2 जून और 17 जुलाई है. दूसरे चरण की परीक्षा 10 और 11 जून को और तीसरे चरण की परीक्षा 22 और 23 जुलाई को होगी.

Architecture: इंजीनियरिंग के अलावा छात्र बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch) में भी अपना भविष्य बनाने पर विचार कर सकते हैं. यह पांच साल का रेगुलर प्रोग्राम है, जिसका उद्देश्य छात्रों को भौतिक संरचनाओं की योजना, डिजाइन और निर्माण करने में सक्षम बनाने के लिए सैद्धांतिक, व्यावहारिक और कलात्मक ज्ञान विकसित करना है. कक्षा 12वीं कक्षा में अनिवार्य विषय के रूप में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित वाले छात्र परीक्षा के लिए योग्य हैं.

NATA: NATA का मतलब आर्किटेक्चर में नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट है. देशभर के विभिन्न कॉलेजों में BArch की डिग्री प्रदान करने के लिए प्रवेश पाने के लिए परीक्षा के लिए योग्यता अनिवार्य है. यह एक नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा है, जो क्रमशः फेज 2 और 3 परीक्षाओं के लिए 3 जून और 9 जुलाई को आयोजित की जाएगी. दूसरे टेस्ट के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 मई और तीसरे टेस्ट के लिए 27 जून है. यदि कोई उम्मीदवार दोनों टेस्ट देता है, तो दो में से सर्वश्रेष्ठ स्कोर पर विचार किया जाएगा, और यदि छात्र तीनों परीक्षाओं में शामिल होता है, तो दो सर्वश्रेष्ठ स्कोर का औसत लिया जाएगा. परीक्षा 3 घंटे की होगी, जिसमें कुल 200 अंकों के 125 प्रश्न होंगे. प्रश्न मुख्य रूप से सामान्य ज्ञान, गणित और ड्राइंग पर ध्यान केंद्रित करने वाले छात्रों की योग्यता का आकलन करेंगे. प्रश्न मल्टीपल सिलेक्ट टाइप (MCQ), प्रेफरेंशियल च्वाइस टाइप (PCQ) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAQ) के रूप में होंगे, जिसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: IIT, Jee mainFIRST PUBLISHED : May 07, 2023, 14:14 IST



Source link