IIT Baba Prediction IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान की टक्कर 23 फरवरी को है. पाकिस्तान की शुरुआत हार के साथ हुई है, जबकि टीम इंडिया ने जीत के साथ इस टूर्नामेंट की शुरुआत की. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मैच को लेकर महाकुम्भ से ‘IIT बाबा’ नाम से लाइमलाइट में आए अभय सिंह ने बड़ी भविष्यवाणी की है. उनकी इस भविष्यवाणी से भारतीय फैंस का खून खौल गया और वह उन पर भड़क गए.
IIT बाबा की भविष्यवाणी
महाकुंभ मेला 2025 से लाइमलाइट में आए ‘IIT बाबा’ ने एक वीडियो में बड़ा दावा करते हुए कहा है कि आगामी मुकाबले में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर पाएगी. वीडियो में देखा जा सकता है ‘IIT बाबा’
कह रहे हैं, ‘मैं तुमको पहले से बोल रहा हूं, इस बार इंडिया नहीं जीतेगा.’ उन्होंने विराट कोहली सहित भारतीय खिलाड़ियों को भी आड़े हाथों लिया और जोर देकर कहा कि सभी एड़ी चोटी का जोर लगा लें लेकिन भारत नहीं जीतेगा.
‘मैंने मना कर दिया…’
अपने दावे को दोहराते हुए बाबा ने आगे कहा, ‘अब मैंने मन कर दिया है कि नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी, अब देखते हैं भगवान बड़े हैं या तुम बड़े हो.’ उन्होंने विराट कोहली का नाम लेते हुए कहा, ‘अब तुम जीत के दिखा दो.’ इस वीडियो ने भारतीय फैंस को आगबबूला कर दिया, जिसके बाद ‘IIT बाबा’ उनके निशाने पर आ गए. वीडियो के कमेंट सेक्शन में भारतीय फैंस IIT बाबा को जमकर सुना रहे हैं.
फैंस हुए आगबबूला
भारत की दमदार शुरुआत
भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी की शानदार शुरुआत करते हुए अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से पटखनी दी. शुभमन गिल (नाबाद 101 रन) के शानदार शतक और मोहम्मद शमी के 5 विकेट ने इस जीत में बड़ा योगदान दिया. दूसरी तरफ, पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से 60 रन से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के खिलाफ अपने अगले मुकाबले को जीतने के लिए साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का कर लेगा.