IIIT Allahabad : एक समय था जब आईआईटी, एनआईटी और आईआईएम में ही पढ़ने को सफलता की गारंटी माना जाता था. लेकिन अब दूसरे कॉलेजों के स्टूडेंट्स भी रिकॉर्डतोड़ सैलरी पैकेज हासिल करने के साथ कामयाबी के झंडे गाड़ रहे हैं. कुछ महीने पहले ट्रिपल आईटी (IIIT) इलाहाबाद की युक्ता गोपालानी ने एक सॉफ्टवेयर कंपनी से 82.5 लाख रुपये से अधिक का जॉब पैकेज हासिल करके इतिहास रचा.
राजस्थान के कोटा की रहने वाली युक्ता गोपालानी ने ट्रिपल आईटी इलाहाबाद ऐ आईटी में बीटेक किया है. वह वर्तमान में बेंगलरु में आईटी कंपनी एटलसियन में काम कर रही हैं. उन्होंने यह कंपनी इसी साल जुलाई महीने में ज्वाइन किया है. युक्ता ने अपने लिंक्डइन पेज पर लिखा कि मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मैंने एक सॉफ्टवेयर कंपनी एटलसियन ज्वाइन कर लिया है. मैं यहां और अधिक एक्सप्लोर करने और सीखने के लिए उत्साहित हूं.
एटलसियन में ही की थी समर इंटर्नशिप
युक्ता गोपालानी ने सॉफ्टवेयर कंपनी एटलसियन को ही साल 2022 में बतौर इंटर्न सॉफ्टवेयर इंजीनियर ज्वाइन किया था. अब एक साल बाद टैंलेंट और स्किल को देखते हुए कंपनी ने युक्ता को 82.5 लाख रुपये के सालाना सैलरी पैकेज पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में हायर कर लिया है.
12वीं में रही थीं टॉपर
कोटा की रहने वाली युक्ता ने 12वीं क्लास साल 2018 में पास किया था. शुरू से ही पढ़ाई में होशियर रही युक्ता के इंटरमीडिएट में 86 फीसदी मार्क्स थे. इसके बाद उन्होंने ट्रिपल आईटी इलाहाबाद में दाखिला लिया था.
ये भी पढ़ें
‘जवान’ की एक्ट्रेस नयनतारा से लेकर शेखर कपूर तक इन 5 बॉलीवुड सितारों ने की है सीए की पढ़ाई
पढ़-लिखकर मेहनत से बने IAS-PCS, लेकिन किसी का बन गया तमाशा, तो किसी ने छोड़ दी सरकारी नौकरी
.Tags: Education, Job and career, Success StoryFIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 18:49 IST
Source link