If your child insists on playing all the time then let him play these 5 games his mind will become sharp | बच्चा हर समय खेलने की करता है जिद, तो खिलाएं ये 5 गेम्स, माइंड होगा शार्प

admin

If your child insists on playing all the time then let him play these 5 games his mind will become sharp | बच्चा हर समय खेलने की करता है जिद, तो खिलाएं ये 5 गेम्स, माइंड होगा शार्प



बच्चे को सही दिशा देना ही माता-पिता का असली काम होता है. ऐसे में यदि आपका हर समय खेलने की जिद करता है, दिमाग से आपको कमजोर लगता है, तो आप इसके लिए गेम्स की मदद ले सकते हैं. यहां आप कुछ ऐसे गेम्स के बारे में जान सकते हैं जिसे खेल से ब्रेन की अच्छी खासी एक्सरसाइज हो जाती है. इतना ही नहीं इन गेम्स को खेलने वाले बच्चों का आईक्यू लेवल भी बहुत अधिक होता है.
पजल
पहेलियां दिमाग को तेज रखने और समस्या-समाधान कौशल को विकसित करने के लिए बेहतरीन हैं. आप अपने बच्चे की उम्र के अनुसार शब्द पहेलियां, सुडोकू या इमेज पजल चुन सकते हैं. 
इसे भी पढ़ें- बच्चे के छोटे से दिमाग को कंप्यूटर सा तेज बना देंगे ये 5 फूड्स, एक बार पढ़ा नहीं भूलेगा दोबारा
 
शतरंज
तर्क-आधारित खेल रणनीति बनाने और महत्वपूर्ण सोच कौशल विकसित करने में मदद करते हैं. शतरंज, कैरम जैसे क्लासिक बोर्ड गेम जैसे बेहतरीनी विकल्प शामिल हैं.
कोडिंग गेम्स 
कोडिंग सीखना न केवल कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के लिए बल्कि तार्किक सोच और समस्या-समाधान कौशल को विकसित करने के लिए भी फायदेमंद है. इसके लिए कई ऑनलाइन कोडिंग गेम भी उपलब्ध हैं जो बच्चों को बेसिक कोडिंग सीखने में मदद करते हैं.
स्टोरी टेलिंग
कहानी सुनाना एक कम उम्र से ही प्रोत्साहित करने वाली एक्टिविटी है. यह न केवल बच्चों की कल्पना को विकसित करता है बल्कि भाषा के कौशल को भी मजबूत करता है. आप अपने बच्चे को कहानियां सुना सकते हैं या उन्हें अपनी खुद की कहानियाँ बनाने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं. 
इसे भी पढ़ें- Children’s Mental Health Awareness Week: बच्चे के दिमाग में चल रहे सुसाइडल थॉट्स, पेरेंट्स को एक्सपर्ट की सलाह, डिप्रेशन के ये लक्षण को न करें अनदेखा
 
ट्रेजर हंट
आपको अपने बच्चे की पहुंच के भीतर कहीं एक छोटी सा ट्रेजर छिपानी होगी और फिर उन्हें सुराग के फ्लैश कार्ड देने होंगे. इससे बच्चों की समझ डेवलप होती है. 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link