अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, क्योंकि अयोध्या में भव्य प्रमाण प्रतिष्ठा होने जा रहा है, जिस पर पूरे विश्व भर की नजरें होंगी. यही नहीं 22 जनवरी को लखनऊ में दिवाली भी मनाई जाएगी. ऐसे में छुट्टी का दिन समझ कर अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ लखनऊ शहर की नवाबों की इमारतें जैसे बड़ा इमामबाड़ा, भूलभुलैया, छोटा इमामबाड़ा या पिक्चर गैलरी घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अभी निरस्त कर दें. क्योंकि वहां जाकर आपको निराशा ही हाथ लगेगी. क्योंकि एक नया आदेश जारी किया गया है, जो सोमवार को इन सभी ऐतिहासिक इमारत पर लागू रहेगा.
असल में सोमवार को ये सभी ऐतिहासिक इमारतें बंद रहेंगी. अपर नगर मजिस्ट्रेट और प्रभारी अधिकारी हुसैनाबाद ट्रस्ट बृजेश कुमार वर्मा की ओर से आदेश जारी किया गया है जिसके मुताबिक सोमवार को हुसैनाबाद ट्रस्ट में आने वाले बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा और पिक्चर गैलरी समेत छोटा इमामबाड़ा को भी बंद रखा जाएगा. ऐसे में यहां जाने वालों को सोमवार को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
इस दिन खुलेंगी इमारतें
बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा और भूल भुलैया समेत पिक्चर गैलरी में प्रतिदिन हजारों की संख्या में देश विदेश के पर्यटक जाते हैं और यहां का दीदार करते हैं, लेकिन सोमवार को इन्हें अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा की वजह से बंद रखा जाएगा. अगले दिन मंगलवार को यह सभी ऐतिहासिक इमारतें खुल जाएंगी और लोग यहां जा सकेंगे. मंगलवार को ये सभी ऐतिहासिक इमारतें अपने तय समय से खुल जाएंगी.
.Tags: Ayodhya ram mandir, Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 10:33 IST
Source link