सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: अगर आप चैत्र रामनवमी में प्रभु राम की नगरी अयोध्या आना चाहते हैं. यहां पर प्रभु राम के जन्मोत्सव में शामिल होना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. अयोध्या में प्रभु राम का जन्म उत्सव भव और ऐतिहासिक होगा. क्योंकि, पहली बार भव्य महल में प्रभु राम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इसको लेकर अब राम मंदिर ट्रस्ट और अयोध्या जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है. अयोध्या में रामनवमी की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. रामनवमी के पर्व पर अयोध्या में भारी भीड़ इकट्ठा होने की उम्मीद है.
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व जिला प्रशासन ने लोगों से अपील कर रहा है कि वह अपने-अपने स्थान पर रामनवमी मनाये और अलग-अलग तिथियो पर वे अयोध्या आए. अगर श्रद्धालु अलग-अलग तिथियो पर अयोध्या आएंगे. उन्हें सुलभ तरीके से राम लला के अच्छे दर्शन हो सकेंगे. इसके साथ ही रामनवमी के पर्व पर अनवरत राम मंदिर खोलने के लिए ट्रस्ट से जिला प्रशासन ने अनुरोध भी किया है.जिला प्रशासन ने वाहनों की पार्किंग के लिए 35 स्थान चिन्हित किए हैं.
सुरक्षा के इंतजामडीएम नीतीश कुमार ने कहा कि देशवासियों से अपील है. राम मंदिर में दर्शन और अयोध्या में श्रद्धालुओं की एक क्षमता है, लोग अपनी-अपनी जगह पर रामनवमी मनाएं. ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग हर्षोल्लास के साथ रामनवमी मनाएं. अगर श्रद्धालु अलग-अलग तिथियो पर अयोध्या आते है तो उन्हें अच्छी और सुविधाजनक तरीके से राम लला के दर्शन हो सकेंगे.
50 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीदडीएम ने बताया कि रामनवमी पर नगर निगम से जगह-जगह शेड लगाने के लिए कहा गया है. मेला क्षेत्र में अस्थाई मेडिकल कैंप भी लगाए जाएंगे. यहां पार्किंग के लिए 35 स्थान चिन्हित किए गए है. जिसमें मुख्य रूप से स्फटिक शिला, उदया स्कूल के पास, प्रहलाद घाट समेत 35 स्थल चिन्हित किए गए है. दरअसल, 17 अप्रैल को दिव्य और भव्य मंदिर में भगवान राम का पहला जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इस बार 50 लाख श्रद्धालुओं को अयोध्या पहुंचने की उम्मीद की जा रही है.
.Tags: Ayodhya News, Latest hindi news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : April 1, 2024, 21:38 IST
Source link