रिपोर्ट – रजत भट्ट
गोरखपुर. उत्तर प्रदेश में आयुष्मान कार्ड और केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना का लाभ उठा रहे मरीजों के लिए अच्छी खबर है. गोरखपुर एम्स में इन दोनों कार्डधारक मरीजों को अब मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. गोरखपुर स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल में जाने वाले इन दोनों कार्डधारक मरीजों को हर सुविधा का लाभ मिलेगा, जिसके लिए उन्हें निजी हॉस्पिटलों में हजारों-लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं.
गोरखपुर एम्स के मुताबिक इन दोनों योजनाओं के लाभार्थियों के लिए अस्पताल में अलग से काउंटर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हॉस्पिटल की OPD के ही कुछ काउंटरों को इन लाभार्थियों के लिए रिजर्व किया जाएगा. जैसे ही इन काउंटरों को ओपन किया जाएगा, यहां आने वाले आयुष्मान कार्ड धारक और CGSH कार्डधारकों को निशुल्क जांच व इलाज की सुविधा मिलने लगेगी.
अब तक नहीं थी ये सुविधाआपको बता दें कि गोरखपुर एम्स में आयुष्मान भारत योजना और CGSH कार्ड धारकों के लिए अब तक नि:शुल्क उपचार का प्रावधान नहीं था. इस कारण पैसे के अभाव में ऐसे कार्डधारक मरीजों को इलाज की सुविधा नहीं मिल पाती थी. लेकिन अब एम्स प्रशासन ने ऐसे मरीजों के निशुल्क इलाज का इंतजाम करने का फैसला कर लिया है.
लंबे समय से हो रही थी मांगगोरखपुर एम्स में हेल्थ कार्डधारकों को निःशुल्क इलाज की सुविधा मिले, इसके लिए लंबे समय से मांग हो रही थी. लेकिन अस्पताल प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा था. इसी साल जनवरी में इस सुविधा को लागू करने पर विचार किया गया. हाल ही में एम्स का कार्यभार संभालने वाले प्रोफेसर गोपाल कृष्ण पाल ने लोकल18 को बताया कि आयुष्मान भारत योजना और CGSH कार्ड धारकों को राहत देने की कवायद शुरू कर दी गई है. जल्दी ही इसके लिए ओपीडी काउंटर बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. प्रो. जीके पाल ने बताया कि इस प्रक्रिया के जरिए कार्ड धारकों को फ्री इलाज मिलेगा.
.Tags: AIIMS, Gorakhpur news, Health News, Local18FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 12:19 IST
Source link