if rohit sharma absent in perth test than who will be best captain for india ricky ponting suggests name | IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में रोहित नहीं खेले तो किसे बनना चाहिए कप्तान? महान बल्लेबाज ने बताया नाम

admin

if rohit sharma absent in perth test than who will be best captain for india ricky ponting suggests name | IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में रोहित नहीं खेले तो किसे बनना चाहिए कप्तान? महान बल्लेबाज ने बताया नाम



Border Gavaskar Trophy 2024/25: ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का कहना है कि अगर रोहित शर्मा पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती टेस्ट में नहीं खेल पाते हैं तो जसप्रीत बुमराह उनकी जगह पर हो सकते हैं. इस दिग्गज का कहना है कि बुमराह को भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करने के साथ टीम की अगुआई की दोहरी जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए. हालांकि, पोंटिंग ने कहा कि इस तेज गेंदबाज के लिए कप्तानी करना मुश्किल काम होगा.
रोहित के पहले टेस्ट खेलने पर सस्पेंस
रोहित के पहले टेस्ट में खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है, जो 22 नवंबर से ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. हाल में कप्तान ने खुद स्वीकार किया था कि वह अपनी भागीदारी को लेकर निश्चित नहीं हैं. आईसीसी के ‘रिव्यू पॉडकास्ट’ के दौरान बुमराह के बारे में पोंटिंग ने कहा, ‘हां, कप्तानी शायद उनके लिए सबसे मुश्किल काम है. मुझे लगता है कि पैट कमिंस के लिए भी यह हमेशा सवाल रहा था जब वह ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान बने थे.’ 
बुमराह होंगे सही विकल्प
पोंटिंग ने कहा, ‘वह खुद कितनी गेंदबाजी करता है? वह खुद बहुत ज्यादा गेंदबाजी करेगा? क्या वह ज्यादा गेंदबाजी नहीं करेगा?’ पोंटिंग ने आगे कहा, ‘लेकिन जसप्रीत जैसा अनुभवी खिलाड़ी उस समय को समझेगा जब उसे गेंदबाजी करने की जरूरत है.’ अगर रोहित मैच में नहीं खेलते हैं तो टीम की अगुआई की जिम्मेदारी उप-कप्तान बुमराह पर होगी. पोंटिंग ने कहा कि 30 साल के बुमराह के पास भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करते हुए टीम की कप्तानी की जिम्मेदारियों को संभालने के लिए काफी अनुभव है. 
‘टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी’
उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम में उसके लिए काफी सारे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं और मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप इस अनुभव का इस्तेमाल करें. भले ही आप कप्तान हों. सही समय पर सही सवाल पूछें, क्योंकि चाहे हमने कितना भी क्रिकेट खेला हो, हम हमेशा सही नहीं होते.’ खेल के लंबे फॉर्मेट में बुमराह अब भी भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बने हुए हैं और वह आईसीसी टेस्ट सूची में तीसरे स्थान पर काबिज है.
पोंटिंग का मानना ​​​​है कि बुमराह में मुश्किल परिस्थितियों से उबरने की काबिलियत है. उन्होंने कहा, ‘बुमराह जैसे खिलाड़ी अतिरिक्त दबाव और जिम्मेदारी में अच्छा खेल दिखाते हैं. वैसे भी वह हमेशा लंबे समय से तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करते रहे हैं. भले ही यह लाल गेंद का क्रिकेट हो, टी20 हो या फिर वनडे. वह मुख्य खिलाड़ी हैं.’



Source link