इधर नंद क‍िशोर गुर्जर ने बीजेपी आलाकमान को लिखी च‍िट्ठी, उधर हसन का हो गया एनकाउंटर

admin

इधर नंद क‍िशोर गुर्जर ने बीजेपी आलाकमान को लिखी च‍िट्ठी, उधर हसन का हो गया एनकाउंटर

Last Updated:March 31, 2025, 18:11 ISTGhaziabad Police Encounter: गाजियाबाद पुलिस ने हसन नामक बदमाश को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया, उसके पास से बाइक, सोने की चैन और तमंचा बरामद हुआ. बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अधिकारियों पर माहौल बिगाड़ने का…और पढ़ेंआरोपी हसन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.हाइलाइट्सगाजियाबाद पुलिस ने हसन को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया.हसन के पास से बाइक, सोने की चैन और तमंचा बरामद हुआ.बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अधिकारियों पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया.नई दिल्ली. गाजियाबाद पुलिस की बदमाश के साथ दिनदहाड़े मुठभेड़ हो गई. नंदग्राम पुलिस ने हसन नाम के आरोपी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. हसन के पैर में गोली लगी है. पकड़े जाने के बाद आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने हसन के कब्जे से बाइक, सोने की चैन और एक तमंचा बरामद किया है.

30 मार्च को शिकायत करने वाले रामभूल त्यागी के बेटे प्रिंस त्यागी ने सूचना दी की रात करीब 09.30 बजे मेरी पत्नी प्रियंका त्यागी बाजार जा रही थी. उसी समय एक बाइक सवार व्यक्ति ने मेरी पत्नी के गले से एक सोने की चैन छीन ली. सूचना पर थाना नन्दग्राम पुलिस द्वारा तुरंत शिकायत दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम तैयार की गई.

पुलिस को सूचना मिली की रात में महिला की चैन छीनने वाला शातिर लूटेरा दुबारा से घटना करने की फिराक में सिटी फोरेस्ट की साईड से आ रहा है. पुलिस द्वारा परिवर्तन स्कुल के सामने बैरिकेट लगाकर चेकिंग की जा रही थी, तभी सामने से आ रहे व्यक्ति को रुकने के लिए कहा गया, तो वह तेजी से भागने लगा और गिर गया.

इसके बाद पुलिस ने आरोपी से जब सरेंडर करने को कहा, तो आरोपी हसन ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. अपना बचाव करते हुए पुलिस ने भी आरोपी पर गोली चलाई, जो उसके पैर में जा लगी. पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. गिरफ्तार आरोपी हसन पर 7 अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं. यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पार्टी की तरफ से उन्हें दिए गए नोटिस का जवाब दिया है.

बीजेपी MLA ने अधिकारियों पर लगाए थे आरोपदरअसल, नंद किशोर गुर्जर ने यूपी भाजपा अध्यक्ष को पत्र लिखकर अधिकारियों पर माहौल बिगाड़ने का आरोप था. उन्होंने दावा किया था कि अधिकारियों की शह पर उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने पत्र में कहा, “20 मार्च 2025 को रामकथा की कलश यात्रा को रोका गया. यात्रा के दौरान महिलाओं और बहनों के साथ दुर्व्यवहार हुआ. श्रीरामचरितमानस के पन्ने फाड़े जाने की कोशिश की गई. रामभक्तों पर लाठीचार्ज किया गया.”

‘माहौल खराब करने की साजिश’उन्होंने पत्र में आरोप लगाया कि कमिश्नर और एसीपी मेरे विरोधियों को फोन करवा रहे हैं. उन्हें कहा जा रहा है कि मेरे खिलाफ टिप्पणी करो, वरना जेल भेज दिया जाएगा. कुछ अपराधियों से सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ भद्दी टिप्पणियां करवाई जा रही हैं. विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि मौलवियों से कहा गया कि यह विधायक मुसलमानों का दुश्मन है, इसके खिलाफ बोल दो, उन्होंने भी मना कर दिया! यह माहौल खराब करने की साजिश है.

बीजेपी ने विधायक से मांगा था जवाबइसके बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंद किशोर गुर्जर को पार्टी ने ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी कर सरकार की आलोचना के लिए जवाब मांगा था और पूछा था कि उनके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई क्यों नहीं की जाए. नोटिस में नंद किशोर गुर्जर से पिछले कुछ समय से उनके द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर सरकार की आलोचना और पार्टी हितों को नुकसान पहुंचाने के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया था. और अब एक दिन पहले ही 30 मार्च को उन्होंने इसका जवाब भी दे दिया है और कहा है भाजपा उनके लिए प्राणों के सामान है. इसके साथ ही उन्होंने पुलिसिया बर्बरता का भी जिक्र किया.
Location :Ghazipur,Uttar PradeshFirst Published :March 31, 2025, 18:11 ISThomeuttar-pradeshइधर नंद क‍िशोर गुर्जर ने BJP आलाकमान को लिखी च‍िट्ठी, उधर हसन का हुआ एनकाउंटर

Source link