ICC World Test Championship aakash chopra predict winner indian team BCCI india vs sri lanka | इस दिग्गज की बात से बिल्कुल खुश नहीं होंगे रोहित, कप्तान बनने के बाद डूबेगी टीम की नाव

admin

Share



नई दिल्ली: कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रही है. उसने रोहित की कप्तानी में टीम ने श्रीलंका, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड को शिकस्त दी है. अब भारत के कमेंटेटर और पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने बड़ी भविष्यवाणी की है. उनकी ये बात कप्तान रोहित शर्मा को पसंद नहीं आएगी. 
दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी   
भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि कि इस बार WTC फाइनल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होगा. टीम इंडिया के लिए फाइनल में अपनी जगह बनाना बहुत मुश्किल होगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे ऊपर है. वहीं, दूसरे नंबर पर पाकिस्तान टीम काबिज है. तीसरे नंबर पर श्रीलंका टीम है. भारत पांचवे नंबर पर है. अभी टीम इंडिया को 8 मुकाबले और खेलने  हैं. 
भारत को खेलने है 8 मैच 
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैच खेलने हैं. भारतीय टीम को चारों ही मैच जीतने होंगे. जिससे वह 100 प्रतिशत अंक हासिल कर सके. आप ड्रॉ नहीं कर सकते. श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से जीतने की संभावना है इसके बाद हम बांग्लादेश में खेलेंगे. वहां भी मुझे यकीन है कि हम जीत सकते हैं. एक टेस्ट हमें इंग्लैंड में खेलना है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद यह आसान नहीं होने वाला है.
दूसरी टीमों की है ये स्थिती 
न्यूजीलैंड को घर में खेलने के लिए 2 टेस्ट बचे हैं. उन्होंने बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज ड्रा की है. न्यूजीलैंड क्वालीफाई नहीं करेगा. भले ही वे श्रीलंका के खिलाफ घर में अपने बचे दो टेस्ट जीत लेते हैं उनके पास पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट और इंग्लैंड के खिलाफ 3 हैं. उनके लिए खत्म हो गया है. वे क्वालीफाई नहीं करेंगे.



Source link