अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 12 अक्टूबर से लेकर तीन नवंबर तक कुल 5 वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे. इसी बीच यह जानकारी आई थी कि इस बार ऑफलाइन टिकट नहीं मिलेंगे. सिर्फ ऑनलाइन ही टिकट मिलेंगे, जिससे लोगों को भारी निराशा हुई थी. लेकिन आपको बता दें कि अगर आपने अभी तक टिकट बुक नहीं किया है और वर्ल्ड कप मैच देखना चाहते हैं और टिकट बुक करने के लिए परेशान हो रहे हैं तो इसकी चिंता छोड़ दीजिए क्योंकि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने इसकी व्यवस्था कर दी है.उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक युद्धवीर सिंह ने बताया कि बुधवार से लेकर गुरुवार के बीच में ऑफलाइन टिकट की व्यवस्था शुरू करने की पूरी प्लानिंग कर ली गई है. ऑफलाइन टिकट की व्यवस्था न सिर्फ 29 अक्टूबर को होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड मैच के लिए होगी बल्कि इकाना स्टेडियम में 12 अक्टूबर से लेकर होने वाले सभी मैच पर लागू होगी.गुरुवार से शुरू हो सकती है बुकिंगयूपीसीए के निदेशक ने यह भी बताया कि इकाना स्टेडियम के काउंटर पर तो ऑफलाइन टिकट मिलेगा ही साथ में लखनऊ शहर के दूसरे क्षेत्रों में सेंटर खोजे जा रहे हैं. जहां पर ऑफलाइन टिकट बुक करने की सुविधा शुरू की जा रही है. उन्होंने बताया कि मंगलवार देर शाम या बुधवार सुबह इसका ताजा अपडेट सामने आ जाएगा. साथ में ही कौन-कौन से सेंटर्स लखनऊ में बनाए गए हैं और इकाना के किस गेट नंबर पर टिकट मिलेंगे इसकी भी जानकारी जल्द ही दी जाएगी.भारत-इंग्लैंड मैच की टिकट फुलइकाना स्पोर्ट्स सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर उदय सिन्हा ने बताया कि इकाना स्टेडियम में 50,000 लोगों की बैठने की व्यवस्था है. अभी तक ऑनलाइन टिकट की ही बुकिंग चल रही थी. जिसमें की 29 अक्टूबर को होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड मैच की सभी सीटें फुल हो चुकी हैं. बाकी दूसरे मैचों की टिकट की बुकिंग चल रही है..FIRST PUBLISHED : October 3, 2023, 14:28 IST
Source link