ICC rubbed salt on Pakistan wounds Khushdil Shah Handed Massive Fine By ICC Gets Demerit Points | ICC ने पाकिस्तान के जख्मों पर छिड़का नमक, न्यूजीलैंड से हार के बाद इस खिलाड़ी पर ठोका जुर्माना

admin

ICC rubbed salt on Pakistan wounds Khushdil Shah Handed Massive Fine By ICC Gets Demerit Points | ICC ने पाकिस्तान के जख्मों पर छिड़का नमक, न्यूजीलैंड से हार के बाद इस खिलाड़ी पर ठोका जुर्माना



Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए इन दिनों कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी मेजबानी में शर्मनाक हार के बाद उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. अब उसकी जख्मों पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने नमक छिड़कने का काम किया है. आईसीसी ने पाकिस्तान के ऑलराउंडर खुशदिल शाह पर बड़ा जुर्माना लगाया है.
खुशदिल पर क्यों लगा जुर्माना?
न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में रविवार को खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 2 का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. इसके अलावा खुशदिल के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में तीन डिमेरिट अंक जोड़े गए हैं, जिनके लिए यह 24 महीने की अवधि में पहला अपराध था. यह घटना पाकिस्तान की पारी के आठवें ओवर में हुई. विकेटों के बीच दौड़ते समय खुशदिल ने गेंदबाज जकारी फॉल्क्स को टक्कर मार दी थी. खुशदिल ने अपराध स्वीकार कर लिया और आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी जेफ क्रो द्वारा प्रस्तावित मंजूरी को स्वीकार कर लिया. इस कारण औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं थी.
ये भी पढ़ें: IPL Captains Salary: 27 करोड़ का कप्तान…आईपीएल में किस कैप्टन की कितनी सैलरी? यहां देख लें पूरी लिस्ट
आईसीसी ने क्या कहा?
आईसीसी ने अपने बयान में कहा, “खुशदिल को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायता कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जो किसी खिलाड़ी, खिलाड़ी सहायता कर्मी, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति (अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान दर्शक सहित) के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क से संबंधित है.”
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ‘स्‍टुपिड, स्‍टुपिड, स्‍टुपिड…’, आईपीएल से पहले किसके ऊपर बरसे पंत? Video ने मचाई सनसनी
पाकिस्तान को मिली थी शर्मनाक हार
लेवल 2 के उल्लंघन में खिलाड़ी की मैच फीस का 50 से 100 प्रतिशत या दो निलंबन अंक तक का जुर्माना लगता है.  नए टी20 इंटरनेशनल कप्तान सलमान आगा के नेतृत्व में पाकिस्तान की शुरुआत निराशाजनक रही. पाकिस्तान शुरुआती मैच में 91 रन पर ढेर होने के बाद मेजबान टीम से नौ विकेट से हार गया. टिम साइफर्ट और फिन एलन ने 44 और 29 रन बनाकर न्यूजीलैंड को जीत दिलाई.



Source link