ICC T20 Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा जारी ताजा रैकिंग में भारत के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या टी20 में नंबर-1 ऑलराउंडर बने हुए. उन्होंने अपना पहला स्थान बरकरार रखा है. टी20 वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिलाने के बाद से वह लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती मेंस टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में एक स्थान गिरकर तीसरे स्थान पर खिसक गए.
डफी और अकील से पीछे वरुण
वरुण चक्रवर्ती 706 रेटिंग अंक के साथ न्यूजीलैंड के जेकब डफी (723) और वेस्टइंडीज के अकील हुसैन (707) से पीछे हैं. लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (674) और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (653) क्रमशः सातवें और 10वें स्थान के साथ शीर्ष 10 में शामिल अन्य दो भारतीय गेंदबाज हैं. अक्षर पटेल 13वें स्थान पर हैं. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ 4-1 की सीरीज जीत में शानदार प्रदर्शन के बाद गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल किया है. वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन को पछाड़ने वाले डफी ने सीरीज के दौरान 13 विकेट लिए. यह पहली बार है जब डफी ने किसी भी प्रारूप में नंबर 1 रैंकिंग हासिल की है और वह 2018 में ईश सोढ़ी के बाद टी20 चार्ट में शीर्ष पर रहने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं.
ये भी पढ़ें: सातवें आसमान पर श्रेयस अय्यर..पंजाब किंग्स की लगातार दूसरी जीत, ऋषभ पंत की टीम ने टेके घुटने
अभिषेक दूसरे स्थान पर काबिज
भारत के बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड शीर्ष पर हैं जबकि इंग्लैंड के फिल सॉल्ट तीसरे स्थान पर हैं. दो अन्य भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं. हार्दिक 252 रेटिंग अंक के साथ ऑलराउंडर की सूची में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं. उनके बाद नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी और ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस का नंबर आता है. न्यूजीलैंड के टिम साइफर्ट ने शीर्ष 10 में जगह बनाई है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में 62.25 की औसत से 249 रन बनाने के बाद आठवां स्थान हासिल किया. उनके सलामी जोड़ीदार फिन एलेन भी एक स्थान ऊपर चढ़कर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें: आईपीएल के बीच यशस्वी जायसवाल का बड़ा फैसला, टीम बदलने की करने दी बात, अर्जुन तेंदुलकर के रास्ते पर निकले
चैपमैन और सलमान को फायदा
वनडे रैंकिंग में मार्क चैपमैन 111 गेंदों पर 132 रन की मैच विजयी पारी के बाद 24 पायदान ऊपर चढ़कर 78वें स्थान पर पहुंच गए. पाकिस्तान के सलमान आगा 58 रनों की ठोस पारी के बाद छह पायदान ऊपर चढ़कर 37वें स्थान पर पहुंच गए. गेंदबाजों में पाकिस्तान के हारिस राउफ नौ पायदान ऊपर चढ़कर 16वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि उनके साथी नसीम शाह एक पायदान ऊपर चढ़कर 42वें स्थान पर पहुंच गए. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विलियम ओ’रूर्के 15 पायदान ऊपर चढ़कर 56वें स्थान और डफी 14 पायदान ऊपर चढ़कर 95वें स्थान पर पहुंच गए.