ICC On AUS vs SA Gabba Test Match Pitch: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 2 दिन से पहले ही खत्म हो गया था. दोनों टीमों के बीच ये मैच गाबा (Gabba Test) के मैदान पर खेला गया. इस मैच के लिए बनाई गई पिच मैच के दौरान ही सवालों के घेरे में आ गई थी. ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसलिंग (ICC) ने भी इस पिच पर अपना फैसला सुनाते हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को बड़ा झटका दिया है.
गाबा की पिच पर आईसीसी ने सुनाया ये फैसला
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसलिंग (ICC) ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच की पिच को औसत से कम रेटिंग दी है. आईसीसी मैच रेफरी रिची रिचर्ड्सन ने कहा, ‘कुल मिलाकर इस टेस्ट मैच के लिए गाबा की पिच गेंदबाजों को कुछ अधिक ही मदद पहुंचा रही थी. इसमें अतिरिक्त उछाल थी और इसमें कभी-कभी अत्यधिक सीम मूवमेंट दिखाई दिया. दूसरे दिन कुछ गेंदें नीची रह रही थी जिससे बल्लेबाजों के लिए साझेदारी निभाना मुश्किल हो रहा था. आईसीसी के दिशानिर्देशों के अनुसार मुझे यह पिच औसत से कमतर लगी क्योंकि इसमें बल्ले और गेंद के बीच समान मुकाबला देखने को नहीं मिला.’ रिचर्डसन की रिपोर्ट क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भेज दी गई है
बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुई गाबा की पिच
गाबा में खेले गए इस मुकाबले में दो दिनों के भीतर कुल 34 विकेट गिरे थे. साउथ अफ्रीका को दो पारियों में 152 और 99 रनों पर ढेर कर दिया गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 216 रन बनाने के बाद अपनी दूसरी पारी में 35/4 के संघर्ष के साथ मैच छह विकेट से जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने 5, पैट कमिंस ने 7 और बोलांड ने 4 विकेट, वहीं अफ्रीका के लिए कागिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 8 बल्लेबाजों को आउट किया.
दिग्गजों ने भी उठाए थे सवाल
इस खराब पिच के बाद वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘142 ओवर और 2 दिन भी नहीं चले और उनके पास पिचों की जरूरत पर ज्ञान देने की हिम्मत है. अगर यह भारत में होता, तो इसे टेस्ट क्रिकेट का अंत, टेस्ट क्रिकेट को बर्बाद करने और न जाने क्या-क्या कहा जाता. ये दोगलापन समझ से परे है.’ वहीं, रिकी पोंटिंग ने पिच की आलोचना करते हुए कहा था, ‘मैंने कभी भी ऐसी ग्रीन पिच नहीं देखी.’
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं