ICC ODI World Cup 2023 India vs Netherlands Match on Diwali 12th November | World Cup 2023: 31 साल बाद इस खास दिन खेलने उतरेगी टीम इंडिया, इतिहास में सिर्फ 2 बार हुआ ऐसा

admin

Share



ICC ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) इसी साल अक्टूबर-नवंबर के बीच भारत में खेला जाना है. टूर्नामेंट की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टूर्नामेंट के नए शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया है. भारत-पाकिस्तान समेत 9 मैचों के कार्यक्रम में बदलाव करने का फैसला किया है. ऐसे में टीम इंडिया को 1 मैच एक खास दिन भी खेलना होगा. टीम इंडिया ने इस खास दिन पर पिछले 31 साल से एक भी मैच नहीं खेला है.
31 साल बाद इस खास दिन खेलने उतरेगी टीम इंडियाभारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला पहले रविवार, 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होना था, लेकिन अब ये मैच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. नीदरलैंड के खिलाफ भारत का आखिरी लीग गेम अब 11 के बजाय 12 नवंबर को खेला जाएगा जो कि बेंगलुरु में डे-नाइट मैच होगा. इन दिन दिवाली का बड़ा त्योहार है. टीम इंडिया अक्सर दिवाली के दिन क्रिकेट नहीं खेलती है. लेकिन इस बार फैंस को इस खास दिन भी भारतीय टीम को एक्शन में देखने को मौका मिलेगा.
क्रिकेट इतिहास में सिर्फ 2 बार हुआ ऐसा
टीम इंडिया ने अभी तक सिर्फ दो ही बार दिवाली के खास पर्व पर मैच खेला है. दिवाली के खास पर्व पर भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार 1987 वर्ल्ड कप के दौरान मैच खेला था. वहीं, 1992 में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी बार दिवाली के खास पर्व पर मैच खेला था. खास बात ये है कि दोनों ही बार भारतीय क्रिकेट टीम की जीत हुई है. 1987 वर्ल्ड पर में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 56 रनों से हराया था. वहीं, 1992 में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 30 रनों धूल चटाई थी.
टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल-
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नईभारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्लीभारत बनाम पाकिस्तान, 14 अक्टूबर, अहमदाबादभारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणेभारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशालाभारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊभारत बनाम क्वालीफायर, 2 नवंबर, मुंबईभारत बनाम साउथ अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाताभारत बनाम क्वालीफायर, 12 नवंबर, बेंगलुरु



Source link