icc latest odi rankings mohammed shami down to number 2 just before semi final match against nz | World Cup 2023: सेमीफाइनल की जंग से तुरंत पहले इस खिलाड़ी के लिए बुरी खबर, ICC ने दिया जोर का झटका

admin

alt



IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाना है. इस मैच से पहले के इंडियन प्लेयर के लिए बुरी खबर आई है. ICC ने इस खिलाड़ी को बड़ा झटका दे दिया है. टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच का बदला लेने उतरेगी. उस मैच में भारत को 18 रन से हार मिली थी. अब होने वाला न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है. 
इस खिलाड़ी को लगा झटकान्यूजीलैंड मैच से पहले मोहम्मद सिराज को ICC ने झटका दे दिया है. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को पछाड़कर दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज मंगलवार को दुनिया के नंबर एक एकदिवसीय गेंदबाज बन गए. सिराज एक हफ्ते तक ही शीर्ष रैंकिंग पर काबिज रह पाए. सिराज पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी को हटाकर आठ नवंबर को दुनिया के नंबर एक एकदिवसीय गेंदबाज बने थे, लेकिन नवीनतम सूची में दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर ने उनकी जगह ले ली है. हालांकि, सिराज और महाराज के बीच हालांकि सिर्फ तीन रेटिंग अंक का अंतर है. 
भारत के लिए अब तक लिए 12 विकेट 
सिराज विश्व कप में अब तक भारत के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज हैं. वह नौ मैच में 12 विकेट हासिल कर चुके हैं जिसमें 16 रन पर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर कुलदीप यादव रैंकिंग में क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं. बुमराह नौ मैच में 17 विकेट के साथ मौजूदा विश्व कप में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं. गेंदबाजी रैंकिंग में मोहम्मद शमी 12वें और रविंद्र जडेजा 19वें स्थान पर हैं. 
शुभमन नंबर-1 
भारत के शुभमन गिल बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम दूसरे स्थान पर हैं. गिल और उनके बीच आठ रेटिंग अंक का अंतर है. गिल ने विश्व कप में अब तक सात मैच में 270 रन बनाए हैं. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली चौथे स्थान पर बरकरार हैं. वह नौ मैच में दो शतक और पांच अर्धशतक से 594 रन बनाकर टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर हैं. कप्तान रोहित शर्मा पांचवें जबकि श्रेयस अय्यर 13वें स्थान पर हैं. लोकेश राहुल ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से 17वें स्थान पर हैं. ऑलराउंडर की सूची में जडेजा 10वें स्थान पर हैं. 



Source link