Champions Trophy 2025 Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अपनी-अपनी जिद पर अड़े हुए हैं. सभी को आईसीसी के फैसले का इंतजार है. लेकिन आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर मीटिंग को रद्द कर दिया है. लेकिन अब नई तारीख सामने आई है जब टूर्नामेंट के भविष्य पर फैसला होगा. एक तरफ बीसीसीआई हाइब्रिड मॉडल की जिद पर अड़ा है, वहीं पाकिस्तान ने इसके लिए साफ इनकार किया. इस मुद्दे पर आईसीसी की मीटिंग होनी थी जिसे 5 से 7 दिसंबर पर स्थगित किया गया है.
हाईब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं PCB
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक चर्चा में आईसीसी ने पीसीबी को हाईब्रिड मॉडल के लिए मनाया. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसके लिए साफ इनकार कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक PCB आईसीसी टूर्नामेंट के लिए अपने अंतिम रुख के साथ आईसीसी के साथ मीटिंग करने को तैयार है. पीसीबी ने हाईब्रिड मॉडल पर एक शर्त रखी की भारत में होने वाले सभी टूर्नामेंट भी हाईब्रिड मॉडल पर हों, क्योंकि इसके बाद पाकिस्तान टीम भी किसी भी आईसीसी इवेंट के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी.
29 नवंबर को हुई थी मीटिंग
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन फरवरी-मार्च में होना है, लेकिन टूर्नामेंट का फाइनल शेड्यूल अभी तक जारी नहीं हुआ है. आईसीसी ने इस मुद्दे पर 29 नवंबर को मीटिंग रखी थी, लेकिन इसमें कोई सहमति नहीं बनी. अब नई मीटिंग को भी 5 से 7 दिसंबर तक स्थगित कर दिया गया है. ड्राफ्ट शेड्यूल में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लाहौर, कराची और रावलपिंडी तीन स्थान हैं और जिसके लिए पाकिस्तान में तैयारियां जोरो पर हैं.
ये भी पढ़ें.. टी20 क्रिकेट में डबल सेंचुरी ठोक सकते हैं ये 5 विध्वंसक बल्लेबाज, 300+ स्ट्राइक रेट से ठोक चुके शतक
जय शाह ने संभाला आईसीसी अध्यक्ष का पद
1 दिसंबर को ग्रेग बार्कले के कार्यकाल खत्म होने के बाद जय शाह ने आईसीसी अध्यक्ष के रूप में पद संभाला. उन्होंने 5 दिसंबर को दुबई में ICC मुख्यालय का दौरा किया और कर्मचारियों और निदेशक मंडल से मुलाकात की. उन्होंने कहा, ‘इस यात्रा ने ICC बोर्ड में मेरे सहयोगियों से जुड़ने का एक अमूल्य अवसर प्रदान किया, जहां हमने इस अविश्वसनीय खेल के भविष्य को आकार देने के लिए प्रारंभिक रोडमैप और रणनीतियों पर चर्चा की. क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए पर्दे के पीछे अथक प्रयास करने वाली समर्पित ICC टीम से मिलकर मुझे भी उतनी ही खुशी हुई.’