Last Updated:March 09, 2025, 12:50 ISTICC Champions Trophy News: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ICC Champions Trophy का फाइनल मैच खेला जाएगा. इसको लेकर यूपी के मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर में हवन पूजन कर भारत क…और पढ़ेंX
हवन करते पुरोहितहाइलाइट्सभारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच आज दुबई में होगा.मिर्जापुर के विंध्यवासिनी मंदिर में भारत की जीत के लिए हवन-पूजन.प्रशंसकों को विराट कोहली और वरुण चक्रवर्ती से जीत की उम्मीद.मिर्जापुर: चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला आज दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इस महामुकाबले में भारत की जीत को लेकर प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी धाम में भारत की जीत के लिए हवन-पूजन किया गया. धाम के तीर्थ पुरोहित और भक्तों ने भारत की जीत को लेकर कामना की है. हवन पूजन के बाद भक्तों ने कहा कि अभी तक भारत पूरे प्रतियोगिता में अजेय रहा है. फाइनल जीतकर ट्रॉफी घर ले आए. इसके लिए हम लोगों के द्वारा मां विंध्यवासिनी धाम में हवन-पूजन किया गया है और जीत की कामना की गई है.
12 साल पहले भारत जीता था ट्रॉफी
पंडित अनुपम महराज ने बताया कि भारत आखिरी बार 12 साल पहले चैंपियन ट्रॉफी जीता था. इस साल भी भारत के पास ट्रॉफी जीतने का मौका है. भारत की जीत के लिए हम लोगों ने मां के धाम में हवन-पूजन करके खिलाड़ियों को शक्ति देने और बेहतर प्रदर्शन करने की कामना की है.
विराट कोहली से लोगों को है उम्मीद
हमें उम्मीद है कि हमेशा की तरह आज विराट कोहली ही संकटमोचन बनकर उभरेंगे और भारत को बड़े मुकाबले में जीत दिलाएंगे. रोहित ने बताया कि मां के धाम में प्रार्थना करके भारत के लिए दुआ मांगी है. यह अंतिम पड़ाव है. सबसे ज्यादा उम्मीद वरुण चक्रवर्ती और शुभमन गिल से है. दोनों बेहतर प्रदर्शन करेंगे और जीत दिलाएंगे.
संकटमोचक बनेंगे विराट
वहीं, भक्त रितिक ने बताया कि भारत के खिलाड़ी रहे विराट कोहली से हमें अधिक उम्मीदें हैं. हर बार की तरह विराट कोहली भारत को जीत दिलायेंगे. विराट कोहली संकटमोचक बनेंगे. हम लोगों ने मां से प्रार्थना करके खिलाड़ियों को अभूत शक्ति देने की कामना की है. उम्मीद है कि भारत को जीत जरूर मिलेगी और डंका बजेगा.
Location :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :March 09, 2025, 12:50 ISThomecricketभारत की जीत के लिए मां विंध्यवासिनी धाम में हवन-पूजन, प्रार्थना का दौर शुरू