Champions Trophy Top 5 Highest Individual Score: पाकिस्तान और यूएई में आयोजित होने वाले आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ने क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह पैदा कर दिया है. दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. कई बड़े बल्लेबाजों ने अक्सर चैंपियंस ट्रॉफी में निर्णायक भूमिका निभाई है, जिसमें कई खिलाड़ियों ने मैच विजेता पारियां खेली हैं. इनमें से कुछ पारियां दबाव में आई हैं. हम आपको चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की टॉप-5 पारियों के बारे में यहां बता रहे हैं…
चैंपियंस ट्रॉफी में टॉप 5 सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
नाथन एस्टल – 145 बनाम यूएसए (2004)
चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल के नाम है. एस्टल अपनी आक्रामक स्ट्रोक प्ले के लिए जाने जाते थे. 2004 के चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एस्टल ने यूएसए की गेंदबाजी आक्रमण को धो दिया था. उन्होंने 151 गेंदों में 145 रनों की नाबाद पारी खेल थी. इस दौरान 13 चौके और 6 छक्के लगाए थे. उनकी पारी ने न्यूजीलैंड को 210 रनों की शानदार जीत दिलाई थी.
एंडी फ्लावर – 145 बनाम भारत (2002)
रिवर्स स्वीप को लोकप्रिय बनाने के लिए जाने जाने वाले जिम्बाब्वे के क्रिकेटिंग आइकन एंडी फ्लावर ने कोलंबो में 2002 के चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ एक सनसनीखेज प्रदर्शन किया था. फ्लावर ने 164 गेंदों में 145 रन बनाए थे. उन्होंने 13 चौके भी लगाए थे. उनकी पारी के बावजूद जिम्बाब्वे की टीम 14 रन से हार गई थी.
ये भी पढ़ें: अश्विन के काम आया था धोनी का ‘गुरुमंत्र’, भारत यूं बना था चैंपियन, महान स्पिनर का बड़ा खुलासा
सौरव गांगुली – 141 बनाम दक्षिण अफ्रीका (2000)
भारत के सबसे प्रभावशाली कप्तानों में से एक माने जाने वाले गांगुली तीसरे स्थान पर हैं. नैरोबी में 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान गांगुली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 141 रनों की नाबाद पारी खेली. इससे भारत को 95 रनों की जीत मिली. उनकी पारी में आक्रामकता और धैर्य का मिश्रण था. गांगुली ने 11 चौके और 6 छक्के लगाए थे.
सचिन तेंदुलकर – 141 बनाम ऑस्ट्रेलिया (1998)
भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर चौथे स्थान पर काबिज हैं. उन्होंने 1998 के चैंपियंस ट्रॉफी में ढाका में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक यादगार पारी खेली थी. ‘लिटिल मास्टर’ ने 128 गेंदों में 141 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 3 छक्के निकले थे. उनकी पारी ने भारत को ऑस्ट्रेलिया पर 44 रनों की जीत दिलाई थी.
ये भी पढ़ें: कभी सुष्मिता सेन को बताया था ‘बेटर हाफ’, अब 25 साल पुरानी दोस्त को किया प्रपोज, एक्स-IPL बॉस को मिला नया प्यार
ग्रीम स्मिथ- 141 बनाम इंग्लैंड (2009)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान स्मिथ सूची में पांचवें स्थान पर हैं. टूर्नामेंट के 2009 संस्करण में स्मिथ ने सेंचुरियन में इंग्लैंड के खिलाफ 134 गेंदों में 141 रनों की पारी खेली थी. इसमें 16 चौके शामिल थे. उनकी शानदार बैटिंग के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा.