India Semi Final Qualification Scenario: भारतीय टीम ने बांग्लादेश को अपने ओपनिंग मैच में 6 विकेट से मात देकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शानदार आगाज किया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदारी भी ठोक दी है. साथ ही टॉप-4 के लिए क्वालीफाई करने का उसका रास्ता भी आसान हो गया है. आइए जान लेते हैं कि अब भारतीय टीम को सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने के लिए क्या करना होगा.
पहले मैच में बांग्लादेश को रौंदा
रोहित शर्मा की अगुवाई में टूर्नामेंट खेल रही टीम इंडिया ने जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की. बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में जीत के हीरो रहे शुभमन गिल ( नाबाद 101 रन) और मोहम्मद शमी (5 विकेट), जिन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से टीम को विजयी बनाया. इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल की ओर भी कदम बढ़ा दिए हैं.
इन दो टीमों से अगले ग्रुप मैच
बांग्लादेश को रौंदने के बाद अब टीम इंडिया का सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही 23 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद भारत अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा, जिसने मेजबान पाकिस्तान को मात देकर अपने पहले मैच में जीत दर्ज कर ली है. भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर 2 मार्च को दुबई में होनी है.
ऐसा है पॉइंट्स टेबल का हाल
टीम इंडिया ग्रुप-A में है. इस ग्रुप की अंकतालिका पर नजर डालें तो भारत ने बांग्लादेश को मात जरूर दी, लेकिन वह दूसरे स्थान पर है. पहले नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है. इसका कारण है नेट रनरेट. न्यूजीलैंड का रनरेट भारत से बेहतर है इसके वह टॉप पर काबिज है. एक मैच में जीत के साथ न्यूजीलैंड के 2 अंक है और उसका रनरेट +1.200 है. वहीं, भारत ने भी अपना खेला गया एक मैच जीतकर 2 अंक अर्जित कर लिए हैं. टीम इंडिया का रनरेट +0.408 है. बांग्लादेश और पाकिस्तान को अपने खेले गए एक-एक मैच में शिकस्त मिली है और टीमें क्रमशः तीसरे और चौथे पायदान पर हैं. ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के बाद टॉप-2 में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी.
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को करना होगा ये काम
अगर भारत अपने बचे हुए दोनों मैचों में जीत दर्ज कर लेता है तो तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना पक्का हो जाएगा. हालांकि, अगर वे अपने बचे हुए दो मैचों में से एक हार भी जाते हैं, तो भी उनका टॉप-4 में पहुंचने के लिए पलड़ा भारी रहेगा. इस केस में भारत को यह सुनिश्चित करना होगा कि नेट रन रेट उन दो टीमों से बेहतर हो, जो अंकतालिका में उनसे पीछे या बराबर होंगी. लेकिन अगर टीम इंडिया बचे हुए दोनों मैच हार जाती है, तो उसका सेमीफाइनल का सपना अधूरा रह जाएगा और टीम टूर्नामेंट से बाहर भी हो जाएगी.
ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजरें पाकिस्तान को अपने अगले मुकाबले पटखनी देकर सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदारी मजबूत करने पर होंगी.