Champions Trophy Points Table: मोहम्मद शमी और शुभमन गिल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने गुरुवार (20 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया है. उसके 1 मैच में 2 अंक हो गए हैं. भारत के साथ ग्रुप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम है. टीम इंडिया का अगला मुकाबला इसी मैदान पर 23 फरवरी को पाकिस्तान से होगा.
शमी ने बरपाया कहर
भारत ने टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 228 रनों पर समेट दिया. गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट लिए. बांग्लादेश का स्कोर एक समय 35 रन पर 5 विकेट था, लेकिन फिर भी तौहीद ह्रदय (100) और जाकेर अली (68) की बदौलत वह एक संघर्षपूर्ण स्कोर बनाने में सफल रहा.
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी जैसा कोई नहीं…बांग्लादेश को ‘पंजे’ में फंसाया, तोड़ा जहीर खान का वर्ल्ड रिकॉर्ड
गिल, रोहित और राहुल का चला बल्ला
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को रोहित शर्मा और गिल ने ठोस शुरुआत दिलाई. कप्तान के 41 रन पर आउट होने के बाद गिल ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया और भारत को जीत दिलाई. टीम का अगला मुकाबला 23 फरवरी को इसी मैदान पर पाकिस्तान से होगा. शुभमन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. गिल ने 129 गेंद पर नाबाद 101 रन बनाए. केएल राहुल ने 47 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने 36 गेंद पर 41 और विराट कोहली ने 38 गेंद पर 22 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 17 गेंद पर 15 और अक्षर पटेल ने 12 गेंद पर 8 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: हिटमैन ने रचा इतिहास…कोहली के क्लब में रोहित शर्मा की एंट्री, सचिन-पोंटिंग और गांगुली से निकले आगे
पहले स्थान नहीं पहुंचा भारत
इस जीत के बावजूद टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर नहीं पहुंच पाई. ग्रुप ए में वह न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर है. कीवी टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को 60 रन से हराया था. उसके पास भी भारत के बराबर 1 मैच में 2 अंक ही है, लेकिन नेट रनरेट ज्यादा बेहतर है. पाकिस्तान और बांग्लादेश का खाता नहीं खुला है. बांग्लादेश तीसरे और पाकिस्तान सबसे नीचे चौथे स्थान पर है. हार के बावजूद बांग्लादेशी टीम का नेट रनरेट पाकिस्तान से बेहतर है.
चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप ए पॉइंट्स टेबल (20-2-2025 तक)
टीम
मैच
जीत
हार
अंक
नेट रनरेट
न्यूजीलैंड
1
1
0
2
+1.200
भारत
1
1
0
2
+0.408
बांग्लादेश
1
0
1
0
-0.408
पाकिस्तान
1
0
1
0
-1.200