Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत आज हो रही है. ओपनिंग मैच में मेजबान पाकिस्तान की टक्कर न्यूजीलैंड से होगी. वह मेजबान होने के साथ-साथ डिफेंडिंग चैंपियन भी है. उसने 2017 में भारतीय टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया था. पाकिस्तान के ऊपर होमग्राउंड पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के साथ-साथ ट्रॉफी को बचाए रखने का भी बोझ होगा. वह 29 सालों के बाद किसी आईसीसी इवेंट को होस्ट कर रहा है. पिछली बार 1996 में पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप का सह-मेजबान था.
टूर्नामेंट का रोमांचक फॉर्मेट: पाकिस्तान ग्रुप ए में न्यूजीलैंड, भारत और बांग्लादेश के साथ है. चैंपियंस ट्रॉफी के नियम के मुताबिक ग्रुप में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक बार खेलेंगी. टॉप-2 में रहने वाली टीमें सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. इस तरह किसी भी टीम के लिए गलती की कोई जगह नहीं है. एक मैच में हार उसे टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है. ऐसे में पाकिस्तान के लिए कीवी टीम के खिलाफ पहला मैच काफी अहम है.
एक हफ्ते में दो हार: हाल ही में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक हफ्ते में दो बार हार का सामना करना पड़ा. उसे घरेलू मैदान पर ट्राएंगुलर सीरीज में कीवियों ने पहले ग्रुप राउंड में हराया और फिर फाइनल में भी परास्त कर दिया. ऐसे में पाकिस्तानी टीम बदला लेने के लिए बेताब है और वह जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी.
अगर न्यूजीलैंड से पाकिस्तान हार जाता है तो क्या होगा: न्यूजीलैंड अगर पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में भी जीत लेता है तो मोहम्मद रिजवान की टीम मुश्किलों में फंस जाएगी. ऐसे में उसे अपने बाकी बचे दो मुकाबलों में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. 23 फरवरी को वह दुबई में भारत और 27 फरवरी को रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ जीतना काफी मुश्किल होगा. अगर टीम इंडिया उसे हरा देती है तो दो मैच में दो हार के बाद मेजबान टीम पहले ही राउंड में टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है.
पाकिस्तान की हार से भारत को क्या फायदा: पाकिस्तान अगर पहले मैच में न्यूजीलैंड से हारता है तो टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी. वह 20 फरवरी को बांग्लादेश और 23 फरवरी को पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल के करीब पहुंच जाएगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी इवेंट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. अगर रोहित शर्मा की टीम कीवियों से हार भी जाती है तो बांग्लदेश और पाकिस्तान पर जीत से वह सेमीफािनल में पहुंच जाएगी. कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि पाकिस्तान की पहले ही मैच में हार भारत के लिए फायदेमंद रहने वाली है.