IND vs NZ Champions Trophy Final: भारत और न्यूजीलैंड की चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में होने वाले भिड़ंत में कुछ घंटे बाकी हैं. 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यह महामुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा. फैंस भारत को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी उठाने देखने के लिए बेताब हैं. भारत ने आखिरी बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में यह टूर्नामेंट जीता था. क्या आप जानते हैं कि अगर आगामी खिताबी मुकाबला टाई यानी बराबरी पर समाप्त होता है तो क्या होगा? भारत या न्यूजीलैंड कौन सी टीम विजेता घोषित होगी? चलिए बताते हैं…
25 साल बाद आमने-सामने भारत-न्यूजीलैंड
25 साल में यह पहला मौका है जब भारत और न्यूजीलैंड की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने हैं. 2000 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इन दोनों टीमों की भिड़ंत में बाजी न्यूजीलैंड ने मारी थी. अब रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजरें उस हार का हिसाब चुकता करना पर भी होंगी. एक तरफ भारत को अपने तीसरे टाइटल की तलाश में है तो कीवी टीम 25 साल से चले आ रहे चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के सूखे को खत्म करना चाहेगी.
ICC नॉकआउट मैचों में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी
न्यूजीलैंड ने आईसीसी नॉकआउट मैचों में भारत पर दबदबा बनाया है. उन्होंने 2000 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल, 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को शिकस्त दी है. दूसरी ओर भारत ने 2023 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया. भारत दुबई की परिस्थितियों से परिचित होने के कारण मैच की शुरुआत पसंदीदा के रूप में करेगा, लेकिन न्यूजीलैंड ने भी इस मैदान पर एक मैच खेला है, जिससे उन्हें भी इस बात का अंदाजा है कि पिच कैसी होगी. हालांकि, भारत के खिलाफ हुए ग्रुप मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ मैच तो क्या होगा?
ऐसे तो 9 मार्च को दुबई का मौसम मैच के दौरान पूरी तरह साफ रहने की उम्मीद जताई जा रही है. लेकिन अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच साझा हो जाएगी. यानी भारत और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संयुक्त विजेता होंगे. अगर ऐसा होता है तो यह दूसरी बार होगा जब भारत चैंपियंस ट्रॉफी साझा करेगा. 2002 में फाइनल बारिश के चलते धुल गया था और भारत-श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था.
क्या होगा अगर चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल बराबरी पर खत्म हुआ?
2019 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड के साथ मैच बराबरी पर समाप्त हुआ. मैच सुपर ओवर में गया, जिसके बाद भी मैच बराबरी पर ही रहा. नतीजन बाउंड्री काउंट नियम के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया. हालांकि, काफी विवाद के बाद बाउंड्री काउंट नियम को हटा दिया गया और यह फैसला लिया गया कि टीमें मैच की बराबरी की स्थिति में सुपर ओवर खेलना जारी रखेंगी. ऐसे में यदि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच बराबरी पर समाप्त होता है, तो टीमें तब तक सुपर ओवर खेलेंगी जब तक कि विजेता नहीं मिल जाता.