Pakistan Cricket Team in India, ODI World Cup: भारत की मेजबानी में आगामी वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. इसे लेकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की तरफ से बखेड़ा खड़ा किया जा रहा है. दरअसल, पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए भारत ना आने की बात कही है. अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इसे लेकर बड़ा कदम उठाया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
अभी तक पाकिस्तान ने नहीं किया कुछ भी साफअक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तानी टीम के भारत आकर टूर्नामेंट में खेलने को लेकर अभी तक कुछ भी साफ नहीं हो सका है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाकर खेलने से साफ इनकार कर दिया था. इस फैसले के बाद से ही पाकिस्तान किसी ना किसी तरह से वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर बहानेबाजी कर रहा है.
ICC ने उठाया बड़ा कदम
इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ा कदम उठाया है. बुधवार को आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले और सीईओ ज्योफ एलार्डिस पाकिस्तान दौरे पर पहुंच गए. आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से वनडे वर्ल्ड कप में उनकी भागेदारी को लेकर गारंटी मांगी है. हालांकि मामला पाक सरकार की अनुमति पर आकर अटक सकता है. बार्कले और एलार्डिस वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर आश्वासन लेने पाकिस्तान पहुंचे हैं. दोनों ने पीसीबी चीफ नजम सेठी से मुलाकात भी की. साथ ही उनको हाईब्रिड प्लान पर जोर ना देने की अपील की.
अभी सरकार के पास अटका है मामला
दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक संबंध मधुर नहीं हैं. दोनों के बीच काफी वक्त से विवाद है जिनका असर खेलों और खासतौर से क्रिकेट पर पड़ता है. इस बीच वर्ल्ड कप से पहले होने वाले एशिया कप को लेकर भी विवाद बढ़ रहा है. एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी लेकिन बीसीसीआई सचिव ने साफ कर दिया कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. इस बीच पीसीबी चीफ नजम सेठी भी इशारों में कह चुके हैं पाकिस्तान सरकार को भारत जाकर अपनी क्रिकेट टीम के खेलने को लेकर आपत्ति हो सकती है. अगर ऐसा हुआ तो आईसीसी से पीसीबी अपनी टीम के मुकाबले किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित करने को कह सकता है.