ICAI CA Result 2024 Today: सीए फाइनल रिजल्ट icai.org पर आज, ऐसे आसानी से करें चेक

admin

ICAI CA Result 2024 Today: सीए फाइनल रिजल्ट icai.org पर आज, ऐसे आसानी से करें चेक

ICAI CA Final Result 2024 Today: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) आज यानी 26 दिसंबर को नवंबर 2024 में आयोजित CA फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. जो कोई भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट्स icai.org और icai.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

इसके अलावा रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://icai.org/ के जरिए भी चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. ICAI CA 2024 के ग्रुप I की परीक्षा 3, 5, और 7 नवंबर 2024 को आयोजित की गई थी. वहीं ग्रुप II की परीक्षा 9, 11, और 13 नवंबर 2024 को हुई.

ICAI CA Final Result 2024 इन वेबसाइटों से भी कर सकते हैं चेकicai.orgicaiexam.icai.orgicai.nic.incaresults.icai.org

ICAI CA Final Result 2024 ऐसे करें चेकICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर लॉग इन करें.होमपेज पर “फाइनल,” “इंटरमीडिएट,” या “फाउंडेशन” से संबंधित लिंक को चुनें.अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन नंबर दर्ज करें.स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को सही से भरें.“सबमिट” बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

महत्वपूर्ण जानकारीरिजल्ट के साथ उम्मीदवार का नाम, जन्मतिथि, रोल नंबर और अन्य महत्वपूर्ण विवरण स्कोरकार्ड में उपलब्ध होंगे. इसके अतिरिक्त, ICAI मेरिट लिस्ट भी जारी करेगा. परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते हैं और भविष्य के उपयोग के लिए इसे सुरक्षित रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें…70000 सैलरी की चाहिए नौकरी, तो NALCO में फटाफट करें आवेदन, 10वीं, ITI, ग्रेजुएट के लिए मौका
Tags: Education news, Entrance exams, ICAI resultFIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 12:59 IST

Source link