ICAI CA Result 2024 Date: आईसीएआई सीए फाइनल, इंटरमीडिएट रिजल्ट इस दिन होगा जारी, इस Direct Link से करें चेक

admin

ICAI CA Result 2024 Date: आईसीएआई सीए फाइनल, इंटरमीडिएट रिजल्ट इस दिन होगा जारी, इस Direct Link से करें चेक

ICAI CA Result 2024 Date: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने ICAI CA 2024 रिजल्ट की डेट की घोषणा कर दी है. चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 11 जुलाई, 2024 को जारी किए जाएंगे. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

आधिकारिक नोटिस के अनुसार मई 2024 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का रिजल्ट 11 जुलाई यानी गुरूवार को जारी किए जाने की संभावना है. उम्मीदवार इसे वेबसाइट icai.nic.in पर देख सकते हैं. यह ध्यान दिया जा सकता है कि उपर्युक्त वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार को अपना पंजीकरण नंबर और अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.

कुछ दिन पहले, CCM धीरज खंडेलवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया था कि CA इंटर और फाइनल का रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह में ही आ सकता है. 2 और 3 जुलाई को हमारी काउंसिल मीटिंग है, इसलिए संभवतः 5 जुलाई को रिजल्ट की डेट हो सकती है. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.icai.org/post/exam-result के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं.

ICAI CA Result 2024 ऐसे करें चेकICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं.होम पेज पर उपलब्ध ICAI CA Result 2024 लिंक पर क्लिक करें.लॉगिन विवरण दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.रिजल्ट चेक करें और इसे डाउनलोड करें.भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

ग्रुप 1 के लिए ICAI CA इंटर परीक्षा 3, 5 और 9 मई, 2024 को और ग्रुप 2 की परीक्षा 11, 15 और 17 मई, 2024 को आयोजित की गई थी. CA फाइनल ग्रुप 1 परीक्षा 2, 4 और 8 मई को और ग्रुप 2 की परीक्षा 10, 14 और 16 मई, 2024 को आयोजित की गई थी. इंटरनेशनल टैक्स असेसमेंट टेस्ट 14 और 16 मई, 2024 को आयोजित की गई थी.

ये भी पढ़ें…NEET UG 2024: बिहार सरकार का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा, परीक्षा में गडबड़ी पर कही ये बातGATE से केवल IIT में एडमिशन नहीं, SAIL में मिलती है नौकरी, नहीं देनी होगी कोई लिखित परीक्षा
Tags: ICAI resultFIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 20:00 IST

Source link