Last Updated:February 28, 2025, 21:38 ISTICAI ने जनवरी 2025 सेशन की CA इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा के रिजल्ट की तारीख 4 मार्च 2025 घोषित की है. उम्मीदवार icai.org पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ISA परीक्षा का रिजल्ट भी इसी दिन जारी होगा.ICAI CA January result 2025 will be Declared icai.org ICAI CA Result 2025 Date: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स परीक्षा के जनवरी 2025 सेशन के रिजल्ट जारी की डेट की घोषणा कर दी है. दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट 4 मार्च 2025 को घोषित किए जाएंगे. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ICAI द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार जनवरी 2025 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं के रिजल्ट 4 मार्च 2025 को घोषित किए जाने की संभावना है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट icai.nic.in पर देख सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण नंबर और रोल नंबर दर्ज करना होगा. इसके अलावा, जनवरी 2025 में हुई सूचना प्रणाली ऑडिट (ISA) मूल्यांकन परीक्षा का रिजल्ट भी इसी दिन जारी किया जाएगा.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.icai.org/ के जरिए अपना ICAI CA Result 2025 चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं.
ICAI CA January Result 2025 ऐसे करें चेकICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएंहोमपेज पर “ICAI CA जनवरी रिजल्ट 2025” लिंक पर क्लिक करें.लॉगिन पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर और रोल नंबर दर्ज करना होगा.जानकारी दर्ज करने के बाद “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें.
ICAI CA इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा तिथियांICAI ने जनवरी 2025 में इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं आयोजित की थीं. परीक्षा का विवरण इस प्रकार है:इंटरमीडिएट कोर्स परीक्षा:ग्रुप I: 11, 13, 15 जनवरी 2025ग्रुप II: 17, 19, 21 जनवरी 2025समय: दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
फाउंडेशन कोर्स परीक्षा:तारीखें: 12, 16, 18, 20 जनवरी 2025पेपर I और II: दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तकपेपर III और IV: दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक
रिजल्ट और अन्य अपडेट्स के लिए उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org और icai.nic.in पर जाकर बीच-बीच में चेक करते रहें.
ये भी पढ़ें…UPPSC PCS प्रीलिम्स परीक्षा रिजल्ट uppsc.up.nic.in पर जारी, आसानी से इस Direct Link से करें चेकIIIT से ग्रेजुएट की डिग्री, UPSC में हासिल की रैंक 464, अब मणिपुर में मिली ये जिम्मेदारी
First Published :February 28, 2025, 21:38 ISThomecareerICAI CA जनवरी का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, icai.org के जरिए ऐसे करें चेक