IB SA & MTS Salary: इंटेलिजेंस ब्यूरो में SA और MTS को कितनी मिलती है सैलरी, कौन-कौन सी है सुविधाएं? जानें पॉवर, वर्किंग स्टाइल

admin

IB SA & MTS Salary: इंटेलिजेंस ब्यूरो में SA और MTS को कितनी मिलती है सैलरी, कौन-कौन सी है सुविधाएं? जानें पॉवर, वर्किंग स्टाइल



IB SA & MTS Salary: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में नौकरी (Sarkari Naukri) करना हर युवाओं का सपना होता है. हर कोई अपने जीवन में एक बार इसमें काम करने की इच्छा रखते हैं. IB में हर साल अलग-अलग पदों के लिए वैकेंसी निकलती रहती है. इस बार सिक्योरिटी असिस्टेंट और अन्य मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पदों पर बहाली की जा रही है. इन पदों के लिए जिन उम्मीदवारों का चयन होता है. उन्हें सैलरी के साथ कई तरह की सुविधाएं भी दी जाती है. यह गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है. इस नौकरी में सैलरी के साथ कई तरह के भत्ते भी दिए जाते हैं.

IB SA & MTS को मिलने वाली सैलरी स्ट्रक्चरआईबी में सिक्योरिटी असिस्टेंट/एक्जीक्यूटिव को सैलरी मैट्रिक्स में लेवल-3 (21700-69100 रुपये) के तहत भुगतान किया जाता है. इसका मतलब है कि नई नियुक्तियों के लिए प्रति माह इन-हैंड वेतन लगभग 29406 रुपये से 33312 रुपये प्रति माह हो सकता है.

पे बैंड1ग्रेड पे2000 रुपयेशुरुआत बेसिक पे21700 रुपयेशुरुआत टोटल पे32767 रुपये से 36673 रुपये प्रति माहनेट इन हैंड सैलरी29406 रुपये से 33312 रुपये प्रति माहलास्ट बेसिक पे69100 प्रति माह

आईबी एसए और एमटीएस को मिलने वाले भत्ते और सुविधाएंमूल वेतन के अलावा सभी एसए एमटीएस को केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के आधार पर विभिन्न भत्ते और लाभ मिलते हैं. IB SA MTS को दिए जाने वाले भत्तों और लाभों की लिस्ट नीचे देख सकते हैं.मकान किराया भत्तायात्रा भत्तामहंगाई भत्ताअन्य सरकारी वेतन के अलावा मूल वेतन का 20% विशेष सुरक्षा भत्ता30 दिनों की सीमा के अधीन छुट्टियों पर की गई ड्यूटी के बदले नकद मुआवजाअन्य भत्ते

आईबी एसए और एमटीएस जॉब प्रोफाइल और करियर ग्रोथसुरक्षा सहायक आईबी कार्यालयों के भीतर सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं, जांच करते हैं, कार्यालय परिसर की सुरक्षा बनाए रखते हैं, सूचना एकत्र करने में सहायता करते हैं और बहुत कुछ करते हैं। एमटीएस कर्मचारी साफ-सफाई बनाए रखने, रिकॉर्ड तैयार करने, दस्तावेजों को संभालने और सौंपे गए कार्यों को करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

पद का नामजॉब प्रोफ़ाइलसिक्योरिटी असिस्टेंटदिन और रात के दौरान सिक्योरिटी जांच करना.आईबी कार्यालयों और केंद्र परिसर की सिक्योरिटी बनाए रखना.सिक्योरिटी/कानून और अन्य संबंधित क्षेत्रों से संबंधित जानकारी इकट्ठा करने के लिए सिक्योरिटी ऑफिसर को सहायता प्रदान करना.उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार मामले की सूचना पुलिस को देना.कार्यालय के गेट पर कर्मचारियों एवं आगंतुकों की आईडी चेक करने की जिम्मेदारी.MTSयूनिट/ सेक्शन की स्वच्छता बनाए रखता है.रिकॉर्ड तैयार करता है और उन्हें नियमित रूप से अपडेट करना है.फैक्स, ईमेल, ज़ेरॉक्स डॉक्यूमेंट्स भेजना है.सभी नॉन क्लर्कियल कार्य करना और उच्च अधिकारियों द्वारा सौंपे गए डॉक्यूमेंट्स को साथ रखना है.

ये भी पढ़ें…नवोदय विद्यालय से की पढ़ाई, UPSC की तैयारी के लिए नहीं ली कोचिंग, ऐसे पहले प्रयास में बनें IAS Officerरेलवे में 10वीं, ITI पास के लिए नौकरी का बेहतरीन मौका, बिना परीक्षा होगा चयन
.Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Intelligence bureau, Jobs, Jobs in india, Jobs newsFIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 13:39 IST



Source link