IAS Puja Khedkar: ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के मामले में एक नई बात सामने आई है. इस बार खुलासा उनके माता पिता को लेकर हुआ है जो चौंकाने वाली है. बता दें कि ओबीसी नॉन क्रीम लेयर का सर्टिफिकेट लगाने के आरोप के बाद पूजा खेडकर के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है. इसी क्रम में केंद्र सरकार ने पुणे पुलिस को पूजा खेडकर के माता पिता मनोरमा खेडकर और दिलीप खेडकर के वैवाहिक स्थिति और तलाक के जांच के निर्देश दिए थे. जिसके बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पूजा खेडकर ने पूर्व के एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके माता पिता अलग हो चुके हैं और वह अपने पिता से अलग रहती हैं लेकिन जांच में सच्चाई इसके विपरित है.
क्या है दावा और क्या है हकीकतपूजा खेडकर पर UPSC परीक्षा में OBC नॉन-क्रीमी लेयर कोटे के गलत लाभ लेने का आरोप है. इतना ही नहीं, उन्होंने इस कोटे का लाभ लेने के लिए एक और झूठा दावा किया कि उनके माता-पिता अलग हो चुके हैं. पूजा खेडकर के एक मॉक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने दावा किया कि उनके माता-पिता का तलाक हो चुका है और वह अपनी मां के साथ रहती हैं. उनके पिता उनसे अलग रहते है. कई मीडिया रिपोर्टस में कहा गया है कि यह पता चला है कि पहले दी गई जानकारी पूरी तरह से सही नहीं थी. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के माता-पिता, मनोरमा और दिलीप खेडकर ने 2009 में पुणे के पारिवारिक न्यायालय में आपसी सहमति से तलाक के लिए आवेदन किया था. यह तलाक 25 जून, 2010 को अंतिम रूप से मंजूर हुआ. इसके बावजूद, दोनों कथित तौर पर पुणे के बानेर इलाके में एक बंगले में एक साथ रह रहे थे. यह बंगला मनोरमा खेडकर के नाम पर है.
चुनावी हलफनामे में भी बताया पत्नी इसके अलावा बताया जा रहा है कि पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर ने अपने लोकसभा चुनाव के हलफनामे में भी मनोरमा खेडकर को अपनी पत्नी बताया है. मनोरमा और खुद को अविभाजित हिंदू परिवार के रूप में घोषित किया है. यही नहीं दिलीप और मनोरमा को कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में एक विवाहित जोड़े के रूप में शामिल होते हुए नोटिस किया गया है. यही नहीं दिलीप खेडकर ने चुनावी हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 40 करोड़ रुपये से अधिक घोषित की और हलफनामे में अपनी तथा पत्नी की साझा संपत्तियों का विवरण भी दिया है.
रिटायर अधिकारी हैं दिलीप खेडकर पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर सरकारी अधिकारी रहे हैं और वर्तमान में वह रिटायर हो चुके हैं. वर्ष 2024 में वह वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के टिकट पर अहमदनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े, लेकिन वह चुनाव हार गए. इधर पूजा खेडकर को 23 जुलाई तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) मसूरी में रिपोर्ट करने को कहा गया था. जहां कि वह अभी तक नहीं पहुंची. मनोरमा खेडकर किसानों को धमकी देने के आरोप में आपराधिक मामले में जेल में है. पुणे ग्रामीण पुलिस ने एक किसान को बंदूक दिखाकर धमकाने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया था. दिलीप खेडकर भी इसी मामले में आरोपी हैं. उन्हें 25 जुलाई तक पुणे की एक अदालत से अंतरिम जमानत मिली हुई है.
Tags: IAS exam, IAS Officer, UPSC, Upsc exam, Upsc exam result, UPSC Exams, Upsc examupsc resultsFIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 21:46 IST