IAS Puja Khedkar: पिता नेता, मां सरपंच, भाई लंदन में, खुद बन गईं IAS, ऐसा है पूजा का परिवार, जानें सबकुछ

admin

IAS Puja Khedkar: पिता नेता, मां सरपंच, भाई लंदन में, खुद बन गईं IAS, ऐसा है पूजा का परिवार, जानें सबकुछ

IAS Puja Khedkar News: वीआईपी डिमांड से लेकर फर्जी दस्‍तावेजों के सहारे आईएएस बनने को लेकर चर्चा में आईं पूजा खेडकर का परिवार भी काफी संपन्‍न है. बता दें कि पूजा खेडकर के पिता जहां एक तरफ सरकारी नौकरी से रिटायर होने के बाद राजनीति में अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं, वहीं उनकी मां सरपंच हैं. पूजा खेडकर के भाई लंदन से पढ़ाई कर रहे हैं. पूजा खेडकर के आईएएस बनने के विवाद के साथ साथ लोग उनके परिवार के बारे में भी काफी कुछ सर्च कर रहे हैं. परिवार की चर्चा तब से और होने लगी है जब से यह खुलासा हुआ है कि पूजा खेडकर ने यूपीएससी परीक्षा में खुद को नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी बताया है, जबकि उनके पिता और उनकी खुद की संपत्ति करोड़ों में है.

दादा और पिता दोनों रहे अधिकारीबताया जा रहा है कि पूजा खेडकर का पैतृक गांव महाराष्ट्र के पाथर्डी तालुका में है. उनकी मां मनोरमा खेडकर उस गांव की सरपंच भी है. मनोरमा खेडकर के पिता जगन्नाथ बुधवंत भी सरकारी अधिकारी रहे. उनका कार्यकाल भी विवादित रहा. उन्हें एक बार निलंबित भी किया गया था. पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर भी सरकारी अफसर रहे हैं. दिलीप खेडकर ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. इसके अलावा उनके दादा भी प्रशासनिक सेवा में रहे हैं. पूजा के पिता दिलीप खेडकर सरकारी नौकरी से रिटायर हेाने के बाद राजनीति में सक्रिय हो गए. दिलीप खेडकर के बेटे पीयूष खेडकर लंदन में पढ़ाई कर रहे हैं.

पिता ने बताई थी 40 करोड़ की संपत्तिपूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर ने अभी इसी साल 2024 के लोकसभा चुनाव में बहुजन वंचित अघाड़ी पार्टी से अहमदनगर से चुनाव भी लड़ा था, हालांकि वह चुनाव हार गए थे. इस दौरान उन्‍होंने जो चुनाव हलफनामा दिया था, उसमें उन्‍होंने अपनी घोषित संपत्ति 40 करोड़ बताई थी. दिलीप उस समय भी चर्चा में आए थे, जब उन्‍होंने चुनावी नामांकन के दौरान देवी को डेढ़ किलो वजनी चांदी का मुकुट चढ़ाया था. दिलीप खेडकर के भाई माणिक खेडकर भी एक राजनीतिक दल से जुड़े हैं और उसके तालुका अध्‍यक्ष रहे हैं.
Tags: IAS exam, IAS Officer, UPSC, Upsc exam, UPSC Exams, Upsc result, UPSC resultsFIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 12:16 IST

Source link