IAS Puja Khedkar News: अब यूपीएससी भी पूजा खेडकर की जांच कर सकता है. यूपीएससी अब इस पूरे विवाद पर एक्शन के मूड में है. यूपीएससी की ओर से इस संबंध में बडा कदम उठाया गया है. यूपीएससी ने पूजा खेडकर मामले में अब महाराष्ट्र सरकार को एक पत्र लिखा है. जिसके बाद इस पूरे केस में एक नया मोड आ गया है, क्योंकि अभी तक यूपीएससी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
पूजा की जाति व दिव्यांगता सर्टिफिकेट मांगेयूपीएससी ने पूजा खेडकर विवाद में पहल करते हुए महाराष्ट्र सरकार को एक लेटर लिखा है. इस लेटर के माध्यम से यूपीएससी ने पूजा खेडकर के सभी सर्टिफिकेट मांगें हैं. यूपीएससी ने अपने लेटर में सरकार से पूजा खेडकर के जाति प्रमाण पत्र से लेकर दिव्यांगता सर्टिफिकेट तक उपलब्ध कराने की मांग की है. बता दें कि पूजा खेडकर पर यूपीएससी परीक्षा पास करने और आईएएस बनने के लिए गलत सर्टिफिकेट लगाने के आरोप लगे हैं, जिसके बाद से प्रशासनिक हलके में हड़कंप मचा हुआ है. अभी तक इस मामले की जांच केंद्र सरकार की एक समिति के करने की खबर आ रही थी, लेकिन अब इस मामले में यूपीएससी की भी एंट्री हो गई है.
प्रदेश सरकार को कब लिखा लेटरविभिन्न मीडिया रिपोर्टस में यह दावा किया गया है कि यूपीएससी ने महाराष्ट्र सरकार को यह लेटर 12 जुलाई को लिखा है. अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि यूपीएससी ने प्रदेश सरकार से न केवल पूजा खेडकर के सभी दस्तावेजों की मांग की है, बल्कि उनके माता पिता से जुड़े दस्तावेज भी मांगें हैं. जिससे उनके तलाक के बारे में भी जानकारी मिल सके.
पूजा ने लिया था ओबीसी का लाभपूजा खेडकर ने यूपीएससी में खुद को नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी बताकर इस कोटे का लाभ लिया था, जबकि उनके पिता ने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति 30 करोड़ घोषित की थी. इतना ही नहीं पूजा की खुद की संपत्ति भी करोड़ों में है. ऐसे में वह नॉन क्रीमी लेयर के दायरे से बाहर हैं. पूजा ने एक मॉक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि वह अपने पिता से अलग रहती हैं. यूपीएससी की ओर से अब इन सभी तथ्यों की पड़ताल की जाएगी.
Tags: IAS exam, IAS Officer, IAS Toppers, UPSC, Upsc exam, UPSC Exams, Upsc result, UPSC resultsFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 16:43 IST