IAS और PCS में चयनित 300 युवाओं का हुआ सम्‍मान, पूर्व डिप्‍टी सीएम ने किया देश सेवा के लिए प्रेरित

admin

IAS और PCS में चयनित 300 युवाओं का हुआ सम्‍मान, पूर्व डिप्‍टी सीएम ने किया देश सेवा के लिए प्रेरित

अयोध्या. पूरे देश में 300 से ज्यादा चयनित आईएएस और पीसीएस के अब भारतीयों को रामनगरी में सम्मानित किया गया. राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चपत राय और उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मौजूद रहे. शिक्षा से जुड़ी हुई संस्था संकल्प के जरिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया था जिसमें पूरे देश भर से चयनित 300 से ज्यादा अभ्यर्थी अपने परिवार के साथ शामिल हुए और उन्होंने अयोध्या में रामलला के आशीर्वाद के साथ देश की सेवा के लिए जाने के लिए प्रेरित किया गया. भगवान राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतरने के लिए उनसे निवेदन किया गया.

इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मार्गदर्शन में संकल्प नाम के संस्था है जो पूरे देश में IIT सिविल सर्विसेज के लिए निशुल्क तैयारी कराती है. इसमें उम्‍मीदवारों को निशुल्क भोजन और रहने की व्यवस्था से लेकर इंटरव्यू और लिखित परीक्षा तक की सभी प्रकार की तैयारी कराई जाती है. इसके लिए पूरे देश में चयनित 300 भारतीयों का आमंत्रित किया गया था. वह अपने परिजनों के साथ आए और उन्हें सम्मानित किया गया है और रामलला की भूमि पर इतने सारे सैनिक सिविल सर्विसेज के अधिकारी जो बनेंगे. वह अपने आप में अनूठा संगम है.

ये भी पढ़ें: नोटों को बिछाकर मुनीम करता था वीडियो कॉल, शेखावटी गैंग ने फंसाया हनी ट्रैप में, फिर जो हुआ…

ये भी पढ़ें: लग्‍जरी कारों में घूमते थे, कमाते थे लाखों, एक फोन कॉल से हुए 3 लोग अरेस्‍ट, मिलेगी कड़ी सजा

भगवान रामलला के दर्शन जरूर करें; प्रेरणा मिलेगीपूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के विकास में जिनका महत्वपूर्ण योगदान होगा. यह 300 की संख्या बहुत होती है. आप सभी भगवान रामलला के दर्शन जरूर करें; राम जी के जीवन से आप सबको प्रेरणा मिलेगी और इसके साथ चयनित आईएएस पीसीएस अभ्यर्थियों से निवेदन किया गया है कि वह अपने ऑफिस में राम जी का चित्र लगाएं और उन्हें अपने जीवन की प्रेरणा में शामिल करें. अयोध्या पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चयनित आईएएस- पीसीएस में एक ऑटो ड्राइवर की बेटी और एक भारी कर्ज से परेशान किसान की बेटी भी शामिल है. उन्‍होंने सबके उज्‍जवन भविष्‍य की कामना की है.
Tags: Ayodhya, Ayodhya City News, Ayodhya latest news, Ayodhya News, Ayodhya ram mandirFIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 24:09 IST

Source link