पीलीभीत: उत्तर प्रदेश पुलिस ने नशे के सौदागरों के एक ऐसे रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसके सरगना पति-पत्नी है. आरोप है कि दोनों अपने परिवार के साथ मिलकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब तीन किलो अफीम बरामद की है. जब्त की गई अफीम की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 35 लाख रुपए बताई जा रही है.
मामला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले का है. यहां पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ विशेष अभियान छेड़े हुए है. इसी कड़ी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने एक चार पहिया वाहन को रोका था. इस वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को 2 किलो 890 ग्राम अफीम मिली.
पूछताछ में हुआ पति-पत्नी होने का खुलासागाड़ी से हुरन निशा पत्नी इकराम निवासिनी ग्राम कटईया इस्लाम जनपद पीलीभीत एवं इकराम पुत्र रियाजुद्दीन निवासी ग्राम खैलम जनपद बरेली को गिरफ्तार किया गया है. यह दोनों आपस में पति-पत्नी है. तलाशी के दौरान हुरन निशा के पास से एक किलोग्राम और इकराम के पास से 1 किलो 890 ग्राम अफीम बरामद किया गया है. पुलिस के द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
परिवार के बाकी सदस्य भी रैकेट में शामिल होने की आशंकापुलिस को आशंका है कि दोनों के परिवार के अन्य सदस्य भी नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के महिला आरोपिता का एक रिश्तेदार पंजाब में इसी तरह के एक मामले में गिरफ्तार हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : February 24, 2023, 17:28 IST
Source link