Huge uproar in live match Ishant Sharma showed finger to Ashutosh and then watch full video | GT vs DC: लाइव मैच में जबरदस्त हंगामा! इशांत शर्मा ने आशुतोष को दिखाई उंगली और फिर… देखें वीडियो

admin

Huge uproar in live match Ishant Sharma showed finger to Ashutosh and then watch full video | GT vs DC: लाइव मैच में जबरदस्त हंगामा! इशांत शर्मा ने आशुतोष को दिखाई उंगली और फिर... देखें वीडियो



Ishant Sharma Ashutosh Sharma: आईपीएल 2025 का 35वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला गया. पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 203/8 का स्कोर बोर्ड पर लगाया. इस पारी के दौरान इशांत शर्मा और आशुतोष शर्मा के बीच तीखी बहस देखने को मिली, जिससे माहौल गरमा गया. वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला है क्या…
इशांत-आशुतोष में बहस
दरअसल, गुजरात टाइटंस के तेज इशांत शर्मा और दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा के बीच नोकझोंक पारी के 19 वें ओवर की आखिरी गेंद के दौरान देखने को मिली. हुआ यूं कि इशांत ने एक तेज बाउंसर फेंकी जो आशुतोष के ग्लव्स के पास से निकलती हुई विकेटकीपर जोस बटलर के दस्तानों में चली गई. गुजरात ने यह मानते हुए कि आउट की अपील की कि गेंद बल्ले या दस्ताने से टकराई है. हालांकि, मैदानी अंपायर ने संकेत दिया कि गेंद केवल बल्लेबाज के कंधे पर लगी. आशुतोष ने भी तुरंत अपने कंधे की ओर इशारा किया, यहां तक ​​कि उन्होंने टी शर्ट की बाजू ऊपर करके बॉल लगने के पॉइंट की ओर इशारा किया. इशांत नाखुश थे और उन्होंने आशुतोष की तरफ उंगली उठाकर कहा कि वह कबूल करें कि गेंद उनके शरीर से टकराई. इसी दौरान दोनों के बीच बहस देखने को मिली.
— Daigo18 (@daigo2637391027) April 19, 2025
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 19, 2025
हालांकि, इशांत और आशुतोष की बहस ज्यादा देर तक नहीं हुई, लेकिन इससे माहौल गरमा गया. आशुतोष, जो 19 गेंदों पर 37 रन बनाकर तूफानी पारी खेल रहे थे, एक गेंद बाद ही साई किशोर का शिकार बन गए. इशांत ने अच्छा प्रदर्शन किया और किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने तीन ओवरों में सिर्फ 19 रन दिए और एक सफलता भी हासिल की.
दिल्ली ने बनाए 203 रन
करुण नायर (31), केएल राहुल (28), कप्तान अक्षर पटेल (39), ट्रिस्टन स्टब्स (31) और आशुतोष शर्मा (37) की शानदार पारियों से दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस मुकाबले में आठ विकेट पर 203 रन का मजबूत स्कोर बनाया. गुजरात ने टॉस जीतकर तेज गर्म मौसम में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली की तरफ से कोई बड़ी पारी नहीं खेली गई, लेकिन उसके टॉप ऑर्डर ने उपयोगी योगदान दिया. कप्तान अक्षर पटेल ने 31 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के उड़ाते हुए 39 रन की सर्वाधिक पारी खेली. 
आशुतोष शर्मा ने पारी के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर कैच आउट होने से पहले मात्र 19 गेंदों पर 37 रन में दो चौके और तीन छक्के उड़ाए. नायर ने 18 गेंदों पर 31 रन में दो चौके और दो छक्के मारे. स्टब्स ने 21 गेंदों पर 31 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया. राहुल ने 14 गेंदों पर 28 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया. अभिषेक पोरेल ने नौ गेंदों पर 18 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया.



Source link