सौरव पाल/मथुरा: पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की वजह से सारी नदियां उफान पर हैं. साथ ही निचले इलाकों में भी अब भारी बरसात हो रही है. दोनों वजहों ने मिलकर जगह-जगह बाढ़ के हालात पैदा कर दिए हैं. मथुरा वृंदावन में भी अब बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. इस समय मथुरा की यमुना में हथिनी कुंड बैराज से करीब 3 लाख क्यूसेक से भी अधिक पानी छोड़ा गया है. नतीजतन प्रतिदिन यमुना का जलस्तर बढ़ते-बढ़ते अब खतरे के निशान के लगभग करीब आ चुका है.वृंदावन के पानीगांव पुल के पास स्थित श्याम नगर कॉलोनी में यमुना का पानी घरों के आसपास आ चुका है. कॉलोनी के कई घर पानी में डूब चुके हैं और कई घरों के चारों तरफ पानी भर चुका है. इस कॉलोनी के लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो चुका है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि हर साल बारिश के मौसम में यहां बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है लेकिन प्रशासन की तरफ से स्थानीय निवासियों की मदद के लिए फिलहाल कोई भी इंतजाम नहीं किया गया है.
मथुरा के जिलाधिकारी पुलकित खरे घाटों और निचले इलाकों का लगातार दौरा कर रहे है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि बाढ़ पीड़ितों की हर प्रकार से सहायता की जाएगी और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं. लेकिन अधिकारी की बातों और जमीनी हकीकत में काफी अंतर नजर आ रहा है..FIRST PUBLISHED : July 14, 2023, 08:43 IST
Source link