Last Updated:April 01, 2025, 07:21 ISTSanjay Nishad News: योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने कहा कि अगर निषाद गुस्से में आएंगे तो मस्जिद को हटा देंगे. निषाद राज का किला त्रेता युग का है. उस समय इस्लाम धर्म नहीं था. इसलिए बाद में जानबूझकर किले पर मस…और पढ़ेंमंत्री संयज निषाद ने दे डाली धमकी.हाइलाइट्सयोगी सरकार के मंत्री ने दिया चैलेंज.संजय निषाद ने श्रृंगवेरपुर में निषादराज किले के पास मस्जिद हटाने को कहा.संजय निषाद ने कहा कि गुस्से में आएंगे तो हटा देंगे.लखनऊः उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने श्रृंगवेरपुर में निषादराज किले के पास स्थित मस्जिद को हटाने की मुलसमानों से मांग करते हुए धमकी दे डाली. उन्होंने कहा कि अगर निषाद गुस्से में आएंगे तो मस्जिद को हटा देंगे. प्रयागराज में यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने एक बार फिर से श्रृंगवेरपुर धाम में निषादराज किले के पास स्थित मस्जिद को हटाने की मांग की है. उन्होंने मुसलमानों से अपील की है कि विवादित जगह पर इबादत करना गुनाह है. इसलिए वह मस्जिद खुद से हटा लें. अगर मस्जिद नहीं हटाएंगे तो लोकतांत्रिक ढंग से वह मस्जिद हटाने के लिए कार्रवाई करेंगे.
इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘अगर निषाद गुस्से में आएंगे तो मस्जिद को हटा देंगे. निषाद राज का किला त्रेता युग का है. उस समय इस्लाम धर्म नहीं था. इसलिए बाद में जानबूझकर किले पर मस्जिद बनाई गई है. हम दूसरी जगह पर सोने की ईट देकर मस्जिद बनवा देंगे.’ बता दें कि मंत्री संजय निषाद लगातार इस मुद्दे को लेकर हमलावर रहे हैं.
हाल में उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर नमाज अदा करने को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा ता कि अगर मस्जिद में जगह नहीं है तो बाहर नमाज अदा करना मजबूरी है. ऐसे में निश्चित रूप से पुलिस को इसकी जानकारी देनी चाहिए. ऐसी स्थिति में पुलिस को जगह उपलब्ध करानी चाहिए. इसके अलावा संजय निषाद ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है. धार्मिक आयोजनों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करना चाहिए.
First Published :April 01, 2025, 07:21 ISThomeuttar-pradeshहटा लो मस्जिद नहीं तो गुस्से में… बाबा के मंत्री की मुसलमानों को खुलेआम धमकी