हरियाणा रोडवेज में बैठा फौजी, अचानक करने लगा अजीब हरकतें, पता चली जब सच्चाई, तो पुलिस के उड़े होश

admin

हरियाणा रोडवेज में बैठा फौजी, अचानक करने लगा अजीब हरकतें, पता चली जब सच्चाई, तो पुलिस के उड़े होश

शामली/शह्नवाज राणा. यूपी की शामली पुलिस ने शातिर जेब कतरों को गिरफ्तार किया है. शातिर जेब कतरे ने दो दिन पहले एक रिटायर्ड फौजी की जेब काटी थी. आरोपी ने रिटायर्ड फौजी की जेब से 1 लाख 25 हजार रुपए पार कर दिये थे. जब उस फौजी को इस बात का अंदाजा लगा, तो उसने झट से अपनी जेब चेक की तो उसमें पैसे नहीं थे. यह देख वह जोर-जोर से बस में चिल्लाने लगा. यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली बस स्टैंड की है. आइए जानते हैं क्या फौजी के चोरी हुए पैसे उसे वापस मिले या नहीं.

पीड़ित रिटायर्ड फौजी है, जिसका नाम राजेन्द्र है. वह कांधला थाना क्षेत्र के गांव सल्फा का रहने वाला है. पीड़ित राजेन्द्र फौजी दो दिन पहले घर से 1 लाख 25 हजार रुपए लेकर निकला था. राजेन्द्र के मुताबिक, वह एक भैंस लेने के लिये हरियाणा जा रहा था. कांधला कस्बे से रोजवेज बस में बैठकर वह शामली पहुंचा. जिसके बाद सदर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली बस स्टैंड पर खड़ा होकर, पानीपत रोडवेज बस की राह देख रहा था. उसी दौरान शातिर जेब कतरा भी वहां पर मौजूद था और  उसने पीड़ित राजेन्द्र के पैसों को भाप लिया.

पेड़ के नीचे सो रहा था कांवड़िया, अचानक आ गया भोलेनाथ का सांप, लोग बोले- ‘कांवड़ लाते समय तुमने…’

रिटायर्ड फौजी के चोर ने चुराये पैसेजैसे ही पीड़ित पानीपत जाने के लिये हरियाणा रोडवेज में चढ़ने लगा, उसी बीच शातिर जेब कतरे ने पीड़ित की जेब काट दी. जिसके बाद चोर, फौजी के जेब में रखे पैसे को लेकर भाग गया. पीड़ित को जैसे ही जेब कटने का शक हुआ, तो उसने अपनी जेब पर हाथ लगाया, उसे पैसे गायब मिले. यह देख फौजी के होश उड़ गए और वह शोर मचाते हुए जोर-जोर से कहने लगा कि ‘मेरी जेब कट गयी है, गाड़ी रोको’, जैसे ही गाड़ी रुकी तो पीड़ित ने आसपास लोगों से पूछताछ की.

2 दिन बाद पुलिस ने जेब कतरे कोप पकड़ापूछताछ के बाद भी जेब कतरों का कोई सुराग नहीं लगा. जिसके बाद पीड़ित राजेन्द्र फौजी थाने पहुंचा और इस पुरे मामले की सुचना पुलिस को दी. सुचना पर पुलिस ने तत्काल अभियोग पंजीकृत किया और शहर मे लगे सीसीटीवी के माध्यम से आरोपी की तलाश शुरू दी. सीसीटीवी के माध्यम से इस घटनाक्रम का पर्दाफाश हुआ और फिर आरोपी की शिनाख्त कर गिरफ्तारी की गई. आरोपी जेब कतरे का नाम सन्नी पुत्र नौबाहर है, जोकि कांधला थाना क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसोली का रहने वाला है, जिसके कब्जे से पुलिस ने 1 लाख 5 हजार रुपए बरामद कर लिये है और शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी शामली राम सेवक गौतम ने इस पुरे मामले मे प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है.
Tags: Shamli news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 18:36 IST

Source link