गोंडा. यूपी के गोंडा के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के बसेहिया धौरहरा में फूल व्यापारी का अपहरण हो गया था. अपहरण कांड मामले का पुलिस ने सिर्फ 36 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने युवक को हरिद्वार से सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि फूल कारोबारी अर्जुन राजपूत ने खुद ही अपने अपहरण और फिरौती की फर्जी सूचना दी थी. और हरिद्वार में कांवड़िया बनकर घूम रहा था. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
फूल व्यापारी खुद ही हरिद्वार चला गया था और वहां कांवड़िया के भेष में घूम रहा था. तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में शख्स ने पुलिस को बताया कि मैंने खुद ही अपने अपहरण का प्लान बनाकर, फिरौती के तौर पर 70 लाख रुपए मांगे थे और अपने घर फोन करके फर्जी सूचना दी थी, फिर फोन बंद करके गायब हो गया था. बताते चले कि पुलिस ने आज अर्जुन राजपूत को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है और मीडिया के सामने पेश किया. दरअसल, 24 जुलाई की शाम अर्जुन राजपूत घर से बाइक से निकला और फिर वह पहले करनैलगंज और फिर लखनऊ पहुंच गया.
भाभी के कमरे में बैठा रहता था देवर, फिर महिला हो गई प्रेग्नेंट, जब भाई को पता चली ये बात, तो….
लखनऊ से ट्रेन से लक्सर स्टेशन पहुंचा और वहां पहुंचकर घर के नंबर पर फोन कर अपने अपहरण की झूठी सूचना दी. इसके साथ ही उसने गोरखपुर की लोकेशन देकर 70 लख रुपए की फिरौती भी मांगी. पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि अर्जुन राजपूत ने लगभग 32 लख रुपए फूल की खेती के लिए उधार के तौर पर लिए थे. कारोबार में नुकसान होने के चलते वह परेशान रहता था. कर्ज की अदायगी ना करनी पड़े इसके लिए उसने अपने अपहरण की फर्जी सूचना फैलाई और खुद हरिद्वार चला गया.
ऑडी कार में जा रहे थे प्रेमानंद महाराज, तभी सामने से आ गई एक गाड़ी… फिर जो हुआ, नहीं होगा आंखों को भरोसा
हरिद्वार में कांवड़िया के भेष में एसओजी और सर्विलांस टीम ने अर्जुन राजपूत को गिरफ्तार किया. वहीं आज मीडिया के सामने पेश कर घटना का खुलासा किया. एसपी विनीत जायसवाल ने सिलसिलेवार घटना के बारे में बताया और कहा कि घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को 10 हजार रूपए इनाम दिया जा रहा है. वहीं फर्जी सूचना देने के अपराध में अर्जुन राजपूत का मेडिकल कराकर उसको जेल भेजा जा रहा है.
Tags: Gonda news, Kanwar yatra, UP newsFIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 20:17 IST